उत्तराखंड -यहां रब ने बना दी जोड़ी,दुल्हन निकली दुल्हे से 12 साल बड़ी,जानिए फिर किया हुआ

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

कहते हैं दुनिया में जोड़ें ऊपर वाला बनाता है लेकिन यहां तो ऊपर वाले ने कैसा जोड़ा बना दिया जहां पर पत्नी अपने पति से 12 साल बड़े निकली फिर क्या होना था शादी के कुछ दिनों बाद जब दुल्हन का भेद खुला तो हंगामा हो गया और उसके बाद जब दूल्हे ने इस मामले की शिकायत करनी चाही तो दुल्हन के पक्ष वालों ने उसे जान से मारने की धमकी दे दी। जिसके बाद मामला थाना पहुंचा,तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।बता दे कि सोनू शर्मा निवासी मथुरा ने डालनवाला पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि वह सर्वे ऑफ इंडिया में काम करते हैं। उन्होंने शादी डॉट कॉम पर एक निधि पांडेय नाम की लडक़ी का प्रोफाइल देखा था। प्रोफाइल उसने अपनी उम्र 28 वर्ष दर्शायी थी। जिसके बाद दोनों के बीच बात शुरू हो गईं और परिवार शादी को राजी हो गए।

शादी के समय निधि पांडेय के पिता ने उसकी जन्मतिथि 22 सितंबर 1991 बताई। जिसके बाद दोनों की शादी हो गई। शादी के 20 दिन बाद ही यह बात सामने आयी कि निधि की जन्मतिथि 1991 नहीं बल्कि 1983 के वर्ष में है। इस तरह से निधि सोनू से 12 साल बड़ी है। जिसके बाद दूल्हे को झटका लग गया। पूरे परिवार में हडक़ंप मच गया कि बहू बेटे से बड़ी है।इस बात को लेकर जब सोनू शर्मा ने निधि के पिता से बात की तो आरोप है कि उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद निधि पांडेय की बड़ी बहन को बात बताई गई। उसकी बड़ी बहन आबकारी विभाग उत्तर प्रदेश में इंस्पेक्टर हैं। उसने अपने पद का रौब दिखाते हुए कहा कि उसने एल एलबी भी की है। आरोप है कि उसकी बहन ने कहा कि सारी उम्र उसे जेल की 4 दीवारी के पीछे कर सकती है। इसकी शिकायत उसने थाने में की। जिसके बाद इंस्पेक्टर डालनवाला मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि सोनू शर्मा की शिकायत पर लडक़ी और उसके परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Ad