Uttarakhand : पति-पत्नी ने मिलकर महिलाओं को लगाया करोड़ों का चूना, पैसे लेकर हुए फरार

Ad
ख़बर शेयर करें


बाज़पुर के बन्नाखेड़ा क्षेत्र में सैकड़ों महिलाओं से एक साथ करोड़ों रुपयों की ठगी करने का मामला सामने आया है। यहां एक पति-पत्नी ने मिलकर कई महिलाओं के साथ ठगी को अंजाम दिया है। ठगी करने वाले दम्पत्ति मौक़े से फ़रार बताए जा रहे हैं।


उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में महिलाओं को बैंकों से समूह दिलाने के नाम पर उनके ज़रूरी दस्तावेजों का प्रयोग करते हुए आरोपी पति पत्नी ने बैंक से करोड़ों रुपयों का लोन ले लिया और पैसा लेकर फ़रार हो गए। महिलाओं को इसकी भनक तक नहीं लगी। महिलाओं को जब इसकी जानकारी मिली तो सभी महिलाएं इकट्ठा होकर दम्पत्ति के घर पहुंची तो वो दोनों वहां से फ़रार थे जिसके बाद जानकारी मिली कि वो पैसा लेकर विदेश भाग गए।

महिलाओं ने की दोनों पर कार्रवाई की मांग
जब महिलाओं को लगा कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है तो वो सभी इकट्ठा होकर बन्नाखेड़ा चौकी पहुंची। जहां उन्होंने एसएई विक्रम धामी को मामले की पूरी जानकारी दी। महिलाओं ने आरोपी पति-पत्नी पर करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान सैकड़ों महिलाएं कोतवाली के बाहर खड़ी नज़र आईं।

दंपत्ति ने ऐसे दिया ठगी को अंजाम
महिलाओं ने बताया कि आरोपी पति-पत्नी द्वारा पैसों का लालच देकर उन्हें बैंकों से समूह के माध्यम से पैसा दिलाने के लिए उनके ज़रूरी दस्तावेज़ लिए गए थे। जिन्हें दिए काफ़ी समय हो गया था। जब कोई इस बारे में सख़्ती से पेश आ जाता था तब दोनों दम्पति कुछ रुपया समूह का पैसा मिलने की बात कहकर उन्हें दे देते थे।

समूह की किश्त के रूप में बैंक में वापस पैसा जमा करने के नाम पर किश्त ली जा रही थी। लेकिन दम्पत्ति द्वारा क़िस्त बैंक वापस जमा नहीं की गई। इस तरह से लगभग सैकड़ों महिलाओं को समूह का पैसा दिलाने के नाम पर उनके नाम से करोड़ों रुपया का लोन लेकर पति-पत्नी मौक़े से फ़रार हो गए हैं।