उत्तराखंड- यहा तेज रफ्तार बस ने डिवाइडर पर बैठे मां बेटे के पैरों को कुचला

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

राज्य में सड़क हादसों को लेकर के खबरें सामने आती रहती है ऐसी खबर हरिद्वार से सामने आ रही है यहां पर डिवाइडर पर बैठे मां बेटे को पैरों को एक बस ने कुचल दिया जिससे चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुन मौके पर लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया और अस्पताल भेजा। हरिद्वार के चंडी घाट चौक का हैं जहाँ डिवाइडर पर बैठी माँ और बेटे के पैरों को रोडवेड बस कुचल दिया।

हादसे में महिला शहनाज पत्नी जाकिर औ उनके बेटे शाकिब निवासी नजीबाबाद गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे का बाद घंटों बस के किनारे फंसा चीखता चिल्लाता रहा। बस ने उसके पैरों को साइड से दबा दिया जिससे वो टस से मस नहीं हो पाया और चीखता रहा। जानकारी मिली है कि बस राजस्थान से यात्री लेकर हरिद्वार पहुँची थी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रताप पुत्र राम सिंह और भीम सिंह पूत्र नंद सिंह सहित हिरासत में ले लिया। आनन फानन में दोनो माँ बेटे को गम्भीर हालात में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे का बाद लोगों में हड़कंप मच गया।