उत्तराखंड -यहां एसयूवी के ऊपर गिरा बड़ा बोल्डर, रेस्क्यू कर घायल को बचाया
राज्य में बरसात के महीने आने के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों पर भूस्खलन को लेकर काफी खबरें सामने आती रहती है और साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में बड़े-बड़े बोल्डर गिरने की खबरें भी सामने आती है और एक ऐसी बड़ी खबर उत्तरकाशी जिले के सामने आ रही है यहां पर एक एसयूवी के ऊपर बोल्डर गिरने से गाड़ी का कचुंमर बन गया बता दें कि घटना गत दिवस लगभग 3:15 की है यहां पर डीसीआर उत्तरकाशी द्वारा यातायात पुलिस को सूचना दी गई थी उत्तरकाशी से देहरादून की ओर जा रहे एक एक गाड़ी के ऊपर मनेरा बाईपास रोड पर पत्थर आ गिरा ।
जिसकी वजह से गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई सूचना मिलने के साथ ही उप निरीक्षक यातायात हरीश फर्त्याल एवं कॉन्स्टेबल यातायात अशोक जुयाल तत्काल मौके के लिए रवाना हुए , बता दे कि गाड़ी संख्या uk 07 bz -2071(suv) भाई से पत्थर आने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गई और पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल रेस्क्यू कर घायल कार सवार व्यक्ति नागेंद्र पंवार उम्र 32 वर्ष पुत्र राजेंद्र सिंह पंवार निवासी मेन मार्केट बाडाहाट उत्तरकाशी को अपने सरकारी गाड़ी से इलाज के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी ले जाया गया और घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें