उत्तराखंड- यहां मुंबई से आए 3 पर्यटक गंगा में बहे, पुलिस ने दी परिजनों को सूचना

ख़बर शेयर करें

राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है बता दे कि यहां के मुनी की रेती थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया है जहां पर मुंबई से आए 3 पर्यटक गंगा में बह गए हैं जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाया मिली जानकारी के अनुसार गद्दी पर शाम को लक्ष्मण झूला निवासी धर्म सिंह ने पुलिस को जानकारी दी कि तपोवन के पास 3 पर्यटक गंगा में नहाते हुए डूब गए जिनमें दो युवतियां और एक युवक शामिल हैजिसके बाद पुलिस तुरंत एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंची और डूबे हुए लोगों के खोजबीन के लिए रेसिपी अभियान चलाया डूबे हुए पर्यटकों के साथ आए किरण मिश्रा और निशा गोस्वामी निवासी ईस्ट मुंबई ने बताया कि मुंबई से 5 लोग 1 अगस्त को उत्तराखंड घूमने आए थे ।

Ad
Ad

और सभी तपोवन के गंगा व्यू कॉटेज में ठहरे हुए थे बुधवार को सभी पर्यटक गंगा किनारे घूमने एवं नहाने के लिए उन्होंने आगे बताया कि उनके साथ मेलराय,अपूर्वा और मधुश्री नदी के किनारे से कुछ आगे की ओर डुबकी लगाने के लिए चले गए। तभी अपूर्वा का पैर फिसला और वह गंगा में बहने लगी अपूर्व को बचाने के प्रयास में मेल राय और मधुश्री भी तेज भाव के चलते भी गए फिलहाल साथियों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक घूमने वाले युवक मूर्तियों में 21 वर्ष के मेलराय डांटे, 21 वर्षीय अपूर्वा केलकर एवं 21 वर्षीय मधुश्री खुरसांगे निवासी मुंबई शामिल है फिलहाल पुलिस के द्वारा तीनों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है

जिसके बाद पुलिस एसडीआरएफ टीम सहित मौके पर पहुंचे और खोजबीन अभियान चलाया। डूबे हुए पर्यटकों के साथी करण मिश्रा और निशा गोस्वामी निवासी ईस्ट मुंबई ने बताया कि मुंबई से 5 लोग 1 अगस्त को उत्तराखंड घूमने आए थे और सभी तपोवन के गंगा व्यू कॉटेज में ठहरे हुए थे।बुधवार को सभी पर्यटक गंगा किनारे घूमने वह नहाने के लिए आए उन्होंने बताया कि उनके साथी मेलराय, अपूर्वा और मधुश्री नदी किनारे से कुछ आगे की ओर डुबकी लगाने चले गए तभी अपूर्वा का पैर फिसल गया और वह गंगा में बहने लगी अपूर्वा को बचाने के प्रयास में मेलराय और मधुश्री भी तेज बहाव में बह गए।फिलहाल साथियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक डूबने वाले युवक युवती में 21 वर्ष के मेल राय डांटे तथा 21 वर्षीय अपूर्वा केलकर तथा 21 वर्षीय मधुश्री खुरसांगे निवासी मुंबई शामिल है और पुलिस द्वारा तीनों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है।