उत्तराखंड-यहाँ फ्लाईओवर पर दौड़ती एंबुलेंस में लगी आग, मचा हड़कंप,देखे वीडियो





देहरादून के लच्छीवाला फ्लाईओवर पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब पौड़ी श्रीनगर बेस अस्पताल से मरीज को लेकर दून जा रही एक एंबुलेंस अचानक आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते एंबुलेंस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
डोईवाला में लच्छीवाला फ्लाईओवर पर दौड़ती एंबुलेंस में लगी आग
घटना शनिवार शाम करीब सात बजे के आसपास की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, एंबुलेंस में हादसे के दौरान एक मरीज और ड्राइवर सवार थे। बताया जा रहा है कि अचानक एंबुलेंस में धुआं उठने लगा। देखते ही देखते एम्बुलेंस में आग भड़क गई। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।
video link- https://youtu.be/wi4T4CKOWbY?si=B3jcyRt9Z4j6iDn_
मरीज को किया दूसरी गाड़ी में शिफ्ट
आनन-फानन में एम्बुलेंस के पीछे चल रहे परिजनों की गाड़ी में मरीज को शिफ्ट किया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक एंबुलेंस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। हादसे के बाद एंबुलेंस की सुरक्षा मानकों पर सवाल उठने लगे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें