दिल्ली में आज होगी उत्तराखंड कांग्रेस की बैठक, प्रत्याशी के नाम पर लग सकती है मुहर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें
congress flag uttarakhand news

आज उत्तराखंड कांग्रेस की अहम बैठक दिल्ली में होने जा रही है। इस बैठक को केदारनाथ उपचुनाव के बीच बेहद ही अहम माना जा रहा है। बैठक में चारों पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे। बैठक में केदारनाथ उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम पर मुहर लग सकती है।

दिल्ली में आज होगी उत्तराखंड कांग्रेस की बैठक

आज शाम चार बजे दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस की बैठक आयोजित होगी। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा प्रदेश, अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, केदारनाथ उपचुनाव प्रभारी गणेश गोदियाल, भुवन कापड़ी, वीरेंद्र जाती और बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला समेत केंद्र ओर प्रदेश के तमाम नेता रहेंगे मौजूद।

आज प्रत्याशी के नाम पर लग सकती है मुहर

केदारनाथ उपचुनाव में प्रत्याशी के चयन के लिए आज बैठक में मंथन होगा। बैठक में केदारनाथ में कांग्रेस की रणनीति समेत संगठन से जुड़े कई विषयों पर होगी चर्चा। इसके साथ ही प्रत्याशी के नाम पर भी मुहर लग सकती है। जिसके बाद जल्द ही उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी जाएगी