उत्तराखंड ब्रेकिंग-यहाँ पंचायत में प्रधान प्रत्याशी का निधन, क्षेत्र में चुनाव स्थगित

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है, लेकिन चमोली जिले की देवलग्वाड़ ग्राम पंचायत में एक दर्दनाक घटना के चलते प्रधान पद का चुनाव फिलहाल टाल दिया गया है। ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह (38) का शनिवार को उपचार के दौरान निधन हो गया, जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने देवलग्वाड़ पंचायत में इस पद के लिए होने वाले चुनाव को स्थगित कर दिया है।

राजेंद्र सिंह, नैन सिंह के पुत्र थे और पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल थराली अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश, शनिवार को इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

राजेंद्र सिंह के आकस्मिक निधन की खबर जैसे ही उनके गांव पहुंची, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि वे एक मिलनसार और सामाजिक व्यक्ति थे, और चुनाव में उन्हें लेकर गांववासियों में विशेष उत्साह था। उनके निधन से गांव में मायूसी छा गई है। वे अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही विकासखंड थराली के निर्वाचन अधिकारी अश्विनी गौतम ने आधिकारिक पत्र जारी कर देवलग्वाड़ पंचायत में प्रधान पद पर चुनाव को स्थगित करने की घोषणा की। हालांकि पंचायत के अन्य पदों जैसे क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए चुनाव प्रक्रिया निर्धारित तिथि पर ही जारी रहेगी।

बता दें कि इस बार उत्तराखंड में पंचायत चुनाव बड़े स्तर पर कराए जा रहे हैं। आयोग की ओर से दो करोड़ से अधिक बैलेट पेपर छपवाए गए हैं और कुल 144 चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए हैं। लेकिन देवलग्वाड़ पंचायत की इस घटना ने चुनावी माहौल में एक संवेदनात्मक मोड़ ला दिया है।