उत्तराखंड- यहां मंदिर के दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार युवक युवती बरसाती नाले में बहे,युवती की मौत,युवक बचा

ख़बर शेयर करें

मानसून के मौसम में भारी बरसात के चलते घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है और बरसाती नाले भी उफान पर आने की वजह से कई लोग इसमें बहकर अपनी जान गवा देते हैं एक ऐसा मामला चंपावत जिले के सामने आ रहा है यहां पर मां पूर्णागिरि के दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार युवक युवती ठुलीगाड़ में बरसाती नाले में बह गए। इस हादसे में लालकुआं निवासी युवती की मौत हो गई। युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जबकि उसके साथ बाइक चला रहा युवक नाले की बाढ़ से बामुश्किल निकाला गया।प्राप्त जानकरी के अनुसार शनिवार को राजीव नगर बंगाली कॉलोनी लालकुआं निवासी शिवम गिरी पुत्र अशोक गिरी व आरती यादव पुत्री कोमल यादव 22 वर्ष बाइक संख्या- यूके 04एए- 3270 से टनकपुर स्थित माँ पूर्णागिरि माता के दर्शन को गये थे।

Ad
Ad

ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े

रविवार की सुबह मंदिर के दर्शन कर वापस लौटते समय उनकी बाईक ठूलीगाड़ से आगे रानीमोड़ के पास नाले में अचानक तेज बहाव आने से बह गई । घटना में बाईक सवार आरती यादव की पानी मे बहने से मौत हो गई जबकि शिवम गिरी तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची ठूलीगाड़ थाने की पुलिस की रेस्क्यू टीम ने नाले से युवती के शव को बरामद कर बाहर निकाला, जबकि युवती के मित्र युवक को हिरासत मे लेते हुए ठूलीगाड़ थाने ले जाया गया। जहाँ पूछताछ में उसने बताया कि मृतका उसकी दोस्त है। जिसे वह अपनी बाईक से मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए लाया था।एसएसआई योगेश दत्त ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर भेज दिया गया है। इधर युवती की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है बताया जा रहा है कि युवती नर्सिंग का कोर्स कर रही थी ।