उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- भारी बारिश का अलर्ट, गुरुवार को इन दो जिलों में स्कूलों की छुट्टी




Uttrakhand weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा दिनांक 06 अगस्त, 2025 को अपराह्न 1.00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 07 अगस्त, 2025 को जनपद उत्तरकाशी और गढ़वाल हेतु अलर्ट जारी करते हुये जनपद क्षेत्रान्तर्गत कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मौसम विभाग विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी अलर्ट के दृष्टिगत जनपद में नदी/नालों/गदेरों के जल प्रवाह में वृद्धि होने की सम्भावना के मद्देनज़र जनपद अन्तर्गत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 07.08.2025 (बृहस्पतिवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक संचालित संस्थाए) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें