शराब पिलाकर करता था रेप, नमाज पढ़ने को भी करता था मजबूर… यहाँ आया धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

पारुल कश्यप ने कई खुलासे किए हैं- (Photo: Screengrab)

लखनऊ के इंदिरा नगर निवासी पारुल कश्यप ने मोहम्मद नाज़िल और उसके परिवार के खिलाफ दुष्कर्म, जबरन धर्मांतरण और गंभीर मारपीट के चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. पारुल का दावा है कि हाईस्कूल के दिनों में नाज़िल से दोस्ती होने के बाद से ही उसे लगातार उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. उसने आरोप लगाया कि नाज़िल और उसके परिवार ने उसे जबरन खींचने, बलात्कार का प्रयास करने और जान से मारने की धमकी देने जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिया. पारुल ने 4 अप्रैल, 2025 की सुबह एक घटना का भी जिक्र किया, जब नाज़िल ने कथित तौर पर उसका गला घोंटने की कोशिश की थी.

शराब और कोरेक्स पिलाकर रेप करता
पारुल के अनुसार, नाज़िल न केवल उसे और उसकी बेटी ट्विंकल को शराब और कोरेक्स पिलाता था, बल्कि उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकतें भी करता था. वह शराब के बाद रेप भी करता था. सबसे गंभीर आरोपों में से एक जबरन धर्मांतरण का है. पारुल ने बताया कि नाज़िल और उसके परिवार ने उसे जबरदस्ती नमाज़ पढ़ने और गाय-भैंस का मांस खाने के लिए मजबूर किया. उसे अगवा कर घर में रखा गया और शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई. अपने पिता की मृत्यु के बाद परिवार के कमजोर पड़ने के कारण, पारुल ने इतने वर्षों तक शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटाई.

न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी, कॉल गर्ल को भी घर लाता
पारुल ने यह भी आरोप लगाया कि नाज़िल ने उसे अपनी नग्न वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शादी के लिए मजबूर किया. नाबालिग होने के बावजूद नाज़िल ने उसका बलात्कार किया और वीडियो बना लिया. उसे मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद ही निकाह करने की शर्त रखी गई, जिसके कारण उसने 18 अगस्त, 2020 को नटुवा में निकाह कर लिया. शादी के बाद भी उत्पीड़न जारी रहा. नाज़िल कथित तौर पर अपने दोस्तों के साथ कॉल गर्ल्स को घर लाता था और पारुल के साथ मारपीट करता था. नाज़िल के भाई आदिल और कादिर पर भी पारुल के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने का आरोप है.

गर्दन दबा दी और वॉकर से पीटा
इस पूरे प्रकरण में 21 जनवरी, 2022 को पारुल की बेटी ट्विंकल का जन्म हुआ. पारुल ने बेटी को पालने के लिए नौकरी शुरू की, जिसका नाज़िल विरोध करता था और खुद कोई कमाई नहीं करता था. नई घटना 14 जुलाई, 2024 की रात की है, जब नाज़िल ने कथित तौर पर पारुल की गर्दन दबा दी और उसे वॉकर से पीटा, जिससे वह बेहोश हो गई. पारुल ने अब प्रशासन से नाज़िल, कादिर, आदिल और मोहम्मद सलीम गाज़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है. मेडिकल रिपोर्ट और तस्वीरें कथित घटनाओं के सबूत के तौर पर पेश की गई हैं