यूएसनगर-यहां एसएसपी ने दर्जनों दरोगाओ के किये बंपर तबादले

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से पुलिसकर्मियों के तबादले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार बता दे कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने दर्जनों दरोगाओं के बंपर तबादले कर दिये हैं.

उपनिरीक्षक राजीव उप्रेती को वाचक, एसपी रुद्रपुर, जीवन सिंह चुफाल को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ एवं सीएम पोर्टल, भूपाल राम पौरी को प्रभारी चौकी पतरामपुर, जसपुर, विनय मित्तल तथा ललित सिंह दिगारी को कोतवाली जसपुर भेजा गया है।

उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार को थाना कुंडा, संतोष देवरानी, कंचन पलडिया तथा देवेन्द्र सिंह सामन्त को कोतवाली काशीपुर, राकेश राय को थाना आईटीआई, काशीपुर भेजा गया है.

उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह तथा वेदपाल सिंह को कोतवाली बाजपुर, मोहन सिंह बोरा को थाना केलाखेड़ा, चन्द्र सिंह तथा महेश चन्द्र को थाना गदरपुर, उमेश सिंह रजवार, मोहन चंद्र जोशी, भूपेन्द्र रंसवाल तथा विकास कुमार को कोतवाली रुद्रपुर भेजा गया है।

उपनिरीक्षक लोकेश रावत तथा विकास रावत को थाना ट्रांजिट कैंप, हेमचन्द्र पंत तथा संजय सिंह को थाना पंतनगर, मोहन चंद्र भट्ट को चौकी सिडकुल, थाना पंतनगर, बृजमोहन भट्ट तथा ओमप्रकाश सिंह को कोतवाली किच्छा, सुरेंद्र सिंह रिंगवाल तथा पवन कुमार को थाना पुलभट्टा भेजा गया है.

उपनिरीक्षक प्रताप सिंह नेगी तथा इंद्र सिंह ढेला को कोतवाली सितारगंज, हरीश महर तथा संजय कुमार को थाना नानकमत्ता, भवान सिंह नैनवाल, प्रकाश चंद्र तथा किशोर पंत को थाना खटीमा भेजा गया है।

उपनिरीक्षक मनोज धोनी को प्रभारी चौकी चूका थाना झनकट बनाया गया है।

एसआई प्रकाश राम आर्य को कोतवाली रुद्रपुर से थाना आईटीआई, काशीपुर, दीपक जोशी को कोतवाली किच्छा से कोतवाली काशीपुर तथा सत्य प्रकाश रायपा को कोतवाली रुद्रपुर से फॉरेन्सिक फील्ड यूनिट रुद्रपुर भेजा गया है।

कांस्टेबल को भी किया इधर से उधर

उधर महिला कांस्टेबल परमजीत कौर को थाना पंतनगर से अभियोजन कार्यालय रुद्रपुर, रितु गोस्वामी को थाना ट्रांजिट कैंप से अभियोजन कार्यालय रुद्रपुर, संगीता कार्की को अभियोजन कार्यालय रुद्रपुर (अंगुष्ठ छाप) से अभियोजन कार्यालय रुद्रपुर, अनीता पाल को थाना पंतनगर से अभियोजन कार्यालय रुद्रपुर (अंगुष्ठ छाप) तथा बंशीधर जोशी को अभियोजन कार्यालय रुद्रपुर (अंगुष्ठ छाप) से अभियोजन कार्यालय रुद्रपुर, जगदीश चन्द्र को पुलिस लाईन अभियोजन कार्यालय जसपुर भेजा गया है।