Cannes 2025 में Urvashi Rautela का तोता क्लच, सोशल मीडिया पर मचा घमासान


बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Look) आए दिन अपने बयानों और बोल्ड स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes 2025)में उन्होंने अपने लुक से पूरी दुनिया की नजरें खींच लीं। लेकिन वजह सिर्फ उनका गाउन नहीं। बल्कि उनके हाथ में नजर आया एक बेहद अनोखा और महंगा तोते के आकार वाला क्लच था।

Cannes 2025 में Urvashi Rautela का तोता क्लच
Cannes 2025 रेड कार्पेट पर उर्वशी ने जब कदम रखा तो उन्होंने रंग-बिरंगे फिशटेल गाउन के साथ एक जैसे परी लोक से निकला टियारा पहन रखा था। लेकिन असली सुर्खियां बटोरीं उनके उस चमचमाते क्रिस्टल पैरट क्लच ने। जिसकी कीमत करीब 4.68 लाख रुपये बताई जा रही है। ये जूडिथ लेबर ब्रांड का एक्सक्लूसिव डिजाइनर क्लच था। जो देखने में तोते जैसा लग रहा था।
सोशल मीडिया पर लोगों ने ली चुटकी Urvashi Rautela Look
जहां कुछ लोगों को उर्वशी का ये अंदाज़ बेहद क्रिएटिव और हटके लगा। वहीं सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने भी अपना काम शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “मौलिन रूज मीट्स मयूर विहार!”, तो किसी ने चुटकी ली “इसे कान्स में नहीं, चिड़ियाघर में होना चाहिए था।” कुछ ने मजाक में कहा “लगता है तोता लेकर फ्यूचर बताने आई हैं।” वहीं दूसरी तरफ उनके फैन्स ने इसे ‘कान्स का सबसे डिफरेंट और डेरिंग लुक’ बताया।

हर साल कान्स फिल्म फेस्टिवल का बनती है हिस्सा
गौरतलब है कि उर्वशी हर साल कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनती रही हैं। हर बार कुछ ना कुछ अनोखा करके फैशन इंडस्ट्री को सरप्राइज़ जरूर देती हैं। इस बार उनका ‘तोता क्लच’ फैशन प्रेमियों के बीच बहस का नया टॉपिक बन गया है। किसी के लिए ये बेबाक एक्सप्रेशन है। तो वहीं किसी के लिए ओवर द टॉप एक्सपेरिमेंट।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें