इंडियाज गॉट लेटेंट शो को बीच में छोड़कर गई उर्फी जावेद, कटेंस्टेंट की इन घटिया बातों से हुईं गुस्सा, जानें मामला

Ad
ख़बर शेयर करें

samay-raina-uorfi-javed

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना(Samay Raina) का यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट'(Indias Got Latent Show) एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है। शो के अपकमिंग एपिसोड में सोशल मीडिया इंफ्लूएनसर उर्फी जावेद (Uorfi Javed ) बतौर जज दिखाई देंगी। इसी एपिसोड के बीच दो कंटेस्टेंट्स की उनके प्रति अपमानजनक बातें सुनकर अभिनेत्री वहां से उठकर चली गई। इसी बीच अब उन्होंने इसके पीछे का कारण बताया है। साथ ही अपनी भड़ास भी निकाली है। चलिए जानते है कि पूरा मामला आखिर है क्या?

इंडियाज गॉट लेटेंट शो को बीच में छोड़कर गई उर्फी जावेद

उर्फी जावेद समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ बीच से उठकर चली गई। इस बात की वजह उन्होंने इस्टाग्राम पर बताई है। उन्होंने बताया कि एक कंटेस्टेंट्स ने उनकी तुलना ए़डल्ट स्टार मिया खलीफा से कि। इस बात को उन्होंने अपमानजनक बताते हुए अपना गुस्सा भी निकाला।

उन्होंने इस्टा स्टोरिज पर लिखा, “मुझे लगता है कि मैंने मेमो मिस कर दिया। आजकल लोगों को लगता है कि कुछ व्यूज के लिए किसी को गाली देना या उसको बदनाम करना, बहुत कूल है। मुझे माफ करिए। लेकिन मुझे ये बिलकुल बर्दाश्त नहीं कि कोई मुझे गाली दे या फिर मुझे मेरे बॉडी काउंट की वजह से जज करे। ये सब किस लिए? सिर्फ दो मिनट के फेम के लिए?”

uorfii javed post

बताई शो छोड़ने की वजह

उर्फी ने पोस्ट में एक और बात का भी जिक्र किया। जिसमें एक कंटेस्टेंट के दिव्यांग होने का नाटक करने पर उर्फी ने उससे सवाल किया। इसका शांती से जवाब देने की बजाय वो कंटेस्टेंट काफी गुस्सा हो गया। साथ ही एक्ट्रेस को मंच पर गाली गलोच करने लगा। तो वहीं उसके बगल वाला उन्हें स्लट शेम कर रहा था।

उर्फी की तुलना वो मिया खलीफा से कर रहा था। वो उनके बॉडी काउंट को लेकर भी चीजे कह रहे थे। जो कि उन्हें काफी बुरा लगा। साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट में इस बात को भी क्लीयर किया कि वो समय रैना को इन सब का जिम्मेदार नहीं ठहरा रही है। वो उनका काफी अच्छा दोस्त है। वो सिर्फ कंटेस्टेंट्स के बारे में बात कर रही हैं