राज्य में चल रही बिजली की कटौती को लेकर यूपीसीएल के एमडी ने कहीं ये बड़ी बात

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में चल रही बिजली की कटौती को लेकर आज उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी अनिल कुमार यादव ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध से अचानक बढ़ी गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ गई है। इसके साथ ही गैस की क्राइसिस के कारण भी पर्याप्त बिजली नहीं बन पा रही है।

Ad
Ad


उन्होंने कहा कि बावजूद इसके हम राज्य को पर्याप्त बिजली पहुंचाने में निरंतर प्रयासरत हैं, जिसके लिए हमने केंद्र सरकार से भी दरकार की है, जिसमें कि हमको कहीं ना कहीं सफलता भी मिली है। असम के गोगोई से हमने 36 एमवी यूनिट बिजली प्राप्त की है।
इसके साथ ही अनिल कुमार यादव ने यह भी बताया कि एक सप्ताह के अंदर बिजली की किल्लत कुछ कम हो जाएगी। साथ ही बताया कि चार धाम यात्रा के दौरान बिजली की आपूर्ति सही रहेगी, उसकी उम्मीद जताई जा रही है। मानसून आने के बाद बेहतर स्थिति हो जाएगी।