अनियंत्रित होकर खाई में गिरी पर्यटकों की कार, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

ख़बर शेयर करें

नैनीताल के भवाली मार्ग में भूमियाधार के पास पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार की रफ्तार तेज होने के कारण हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

Ad
Ad


घटनास्थल के पास ही फूड वेन संचालित करने वाले युवकों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने युवकों को 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

कैंची धाम दर्शन के लिए जा रहे थे पर्यटक
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अजय श्रीवास्तव निवासी शाहजहांपुर यूपी के रूप में हुई है। अजय अपने दो दोस्त शिवा सक्सेना और ओमप्रकाश के साथ रविवार सुबह नैनीताल से कैंची धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। भूमिहार से आगे पहुंचने पर कार तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित हो गई और कार रांग साइड पर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

जानकारी के मुताबिक भवाली कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि वाहन तेज रफ्तार में होने के कारण हादसे का शिकार हो गया। चिकित्सकों ने अजय श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया है। जबकि शिवा सक्सेना और ओमप्रकाश को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।