यूकेएसएससी पेपरलीक मामला -यहां CJM कोर्ट का कर्मचारी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग में पेपर लीक मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला लगातार जारी है। STF ने इस मामले में एक और गिरफ्तारी की है।
STF ने पेपर लीक मामले में नैनीताल CJM कोर्ट के कर्मचारी महेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया है। महेंद्र की गिरफ्तारी देर रात की गई है।
बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने के बाद नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है।
बताया जा रहा है कि महेंद्र भी इन्हीं पुलिसकर्मियों के नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। रामनगर में हुए पेपर सॉल्व करन के काम में भी महेंद्र के शामिल होने की खबरें हैं। फिलहाल एसटीएफ महेंद्र से पूछताछ कर रही है।
पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अब तक एक दर्जन से अधिक गिरफ्तारियां कर लीं हैं। एसटीएफ ने पेपर प्रिंट करने वाले प्रिंटिंग प्रेस से जुड़े एक शख्स को भी अरेस्ट किया है और उससे पूछताछ कर रही है।
इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। माना जा रहा है कि कई अभ्यर्थी भी इस पेपर लीक मामले में जुड़े हुए हो सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें