यूकेएसएसएससी परीक्षा के पेपर लीक में गिरफ्तार स्मॉल फ्राई के अलावा बड़ी मछलियों को भी पकड़ने की जरूरत- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता

ख़बर शेयर करें

यूकेएसएसएससी परीक्षा के पेपर लीक के बाद भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने मांगा श्वेत पत्र भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंदर जुगरान ने कहा है कि भर्ती परीक्षाओं में सामने आए घोटाले और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) परीक्षा के पेपर लीक में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या को देखते हुए एक श्वेत पत्र लाया जाना चाहिए।

Ad
Ad

जुगरान ने कहा कि अध्यक्ष एवं सचिव सहित सेवा चयन बोर्ड के अन्य सदस्य मीडिया के माध्यम से विशेष रूप से विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के हित में अपने विचार जनता के सामने रखें. अध्यक्ष/सचिव, सभी सदस्य और अन्य जिम्मेदार स्वयं आगे आएं और मांग करें कि उनकी संपत्तियों की जांच की जाए। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने आगे कहा कि आयोग को उत्तराखंड के लोगों को समझाने की जरूरत है ताकि उत्तराखंड में उम्मीदवारों का विश्वास वर्तमान और भविष्य की भर्ती परीक्षाओं में बना रहे. उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में उजागर हुए घोटाले ने यूकेएसएसएससी के कामकाज में राज्य के युवाओं के विश्वास को प्रभावित किया है।

इस विश्वास को बहाल करने की जरूरत है। जुगरान ने आगे कहा कि यूकेएसएसएससी परीक्षा के पेपर लीक में गिरफ्तार स्मॉल फ्राई के अलावा बड़ी मछलियों को भी पकड़ने की जरूरत है. इसके बिना वर्तमान या भविष्य में अपेक्षित सुधार लाना संभव नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए घोटाले में शामिल बड़ी मछलियों का पकड़ा जाना जरूरी है