UKPSC JE PAPER LEAK- 61 अभ्यर्थियों पर लगा इतने साल का प्रतिबंध

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

जेई भर्ती पेपर लीक मामले में आयोग ने पेपर लीक में शामिल 61 अभ्यर्थियों पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। अब ये सभी आयोग की किसी भी परीक्षा में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।


जेई भर्ती पेपर लीक में 61 अभ्यर्थियों पर लगा पांच साल का प्रतिबंध
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जेई भर्ती पेपर लीक मामले में 61 अभ्यर्थियों पर बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने इन सभी पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। ये सभी 61 अभ्यर्थी आयोग द्वारा कराई जाने वाली किसी भी परीक्षा में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।


फरवरी और मार्च में जारी किया गया था कारण बताओ नोटिस
इन सभी अभ्यर्थियों को फरवरी और मार्च में कारण बताओ नोटिस जारी किे गए थे। जिसमें कुछ ने तो जवाब दिया था। लेकिन ज्यादातर ने जवाब नहीं दिया था। जिसके बाद आयोग ने ये फैसला लिया है।


नौ फरवरी को पुलिस ने आरोपी अभ्यर्थियों की आयोग को भेजी थी सूची
आयोग की पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा लीक होने के बाद पुलिस ने नौ फरवरी को आरोपी अभ्यर्थियों की सूची आयोग को भेजी। इस सूची में पटवारी लेखपाल भर्ती के 44 अभ्यर्थियों को नाम थे। जबकि जेई भर्ती के 12 ऐसे अभ्यर्थी थे, जो पेपर लीक के पुष्ट आरोपी थे।


सोमवार को बुलाई गई बैठक के बाद लिया गया ये फैसला
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस मामले में सोमवार को बैठक बुलाई। बैठक में जेई भर्ती के पेपर लीक में शामिल सभी 61 अभ्यर्थियों को पांच साल के लिए परीक्षा से डिबार करने का फैसला लिया गया। अब ये अभ्यर्थी आयोग की किसी भी भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।