प्रशिक्षु खिलाडियों से अश्लील बातें करने के आरोप में घिरे कोच नरेंद्र शाह को एम्स ऋषिकेश किया रेफर

ख़बर शेयर करें

प्रशिक्षु खिलाडियों से अश्लील बातें करने के आरोप में घिरे कोच नरेंद्र शाह को दून अस्पताल से एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है। इस वजह से पुलिस मंगलवार को भी शाह के बयाननहीं दर्ज कर पाई। जानकारी के मुताबिक शाह ने पेट में कुछ समस्या बताई थी। जिसके चलते डॉक्टरों की सलाह पर शाह को एम्स भेजा गया है।


अचानक कोच के पेट दर्द होने के चलते किया एम्स रेफर
बता दें बीते कुछ समय पहले प्रशिक्षु खिलाडी से अश्लील बातें करने वाला ऑडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद कोच शाह ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। कई दिन पहले शाह के दून अस्पताल में ही कुछ टेस्ट कराए थे। जिसकी रिपोर्ट सामान्य बताई जा रही थी। लेकिन पुलिस जब भी शाह के बयान दर्ज करने जा रही थी। शाह की तरफ से कोई ना कोई बहाना तैयार रहता था।


पुलिसकर्मियों की टीम एम्स में तैनात
अब अचानक शाह को एम्स रेफर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक शाह ने पेट में दिक्कत बताई थी। जिसके बाद चार डॉक्टर की सलाह पर शाह को एंडोस्कॉपी कराने की सलाह दी। हालांकि एम्स में उनके साथ पुलिसकर्मियों को भी भेजा गया है।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.