बाइक सवार दो बदमाशों ने मारी NIH कर्मचारी को गोली, पुलिस जांच में जुटी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

रुड़की में बाइक सवार दों बदमाशों ने खुले आम एनआईएच के कर्मचारी को गोली मार दी। कर्मचारी को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर पुलिस की टीम ने आरोपियों की तलाश करना शुरू कर दिया है।


घायल कर्मचारी की पहचान ललित (24) निवासी श्याम नगर गली नंबर दस के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कर्मचारी पिछले दो माह से अपने घर पर नहीं बल्कि कलियर क्षेत्र के मेहवड़ गांव में रह रहा था। घटना गुरूवार देर रात करीब दो बजे की बताई जा रही है। ललित देर रात बाइक से श्याममनगर जा रहा था।

थूकने के आरोप में बदमाशों ने मार दी गोली
एनआईएच कर्मचारी जैसे ही सोलानी पुल के पास पहुंचा पीछे से दो बाइक सवार युवकों ने उसकी बाइक रोक ली। उन युवकों ने ललित पर थूकने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर युवकों ने ललित पर दो राउंड फायरिंग कर दी। जिसमें से एक गोली कर्मचारी के बाएं कंधे को चीरते हुए निकल गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास खड़े कांवड़िए मौके पर पहुंचे।

पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी
कांवड़ियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कर्मचारी को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सिकों ने कर्मचारी की हालत गंभीर देख एम्स रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सोलानी पुल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।