प्रदेश में बसाए जाएंगे दो नए शहर, केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में नए शहर बसाने की तैयारियां तेज हो गई है। इसी क्रम में प्रदेश में दो नए शहर बसाने के लिए केंद्र से अनुमति मिल गई है। केंद्र ने दो नए शहर बसाने को प्रारंभिक तौर पर हरी झंडी दिखा दी है।

Ad
Ad


प्रदेश में दो नए शहर बसाने को केंद्र ने हरी झंडी दे दी है। अब प्रदेश में काशीपुर और डोईवाला के पास दो नए शहर बसाए जाएंगे। आवास विभाग ने केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय में सुविधाओं से संपन्न शहर का प्रस्तुतिकरण दे दिया है। जिस पर केंद्र ने सहमति दे दी है। जल्द ही केंद्र की टीम दोनों स्थानों का निरीक्षण करने के लिए आएगी।

आवास विभाग प्रदेश में आठ नए शहरों पर कर रहा काम
प्रदेश में आवास विभाग आठ नए शहरों को बसाने पर काम कर रहा है। पिछले दिनों सीएम धामी ने इस संबंध में केंद्र से अनुरोध करते हुए 1100 करोड़ का प्रस्ताव दिया था। इसके तहत आवास विभाग ने दो शहरों का प्रस्ताव तैयार किया था। और केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय को भेज दिया था।

देहरादून और काशीपुर में बनेंगे नए शहर
प्रदेश में बनने वाले दो नए शहरों में से एक शहर काशीपुर में तो दूसरा देहरादून के डोईवाला में बनेगा। काशीपुर में पराग फॉर्म की जमीन पर इंडस्ट्रियल सिटी के नाम से 378.50 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा। जबकि दूसरा शहर डोईवाला के पास दून-हरिद्वार हाइवे पर एयरो सिटी के नाम से बनेगा। ये शहर 3080.8 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा।

इन जगहों पर है आठ नए शहर बसाने की तैयारी
डोईवाला के पास दून हरिद्वार हाईवे – इंटिग्रेटेड टाउनशिप
दून- पौंटा साहिब हाईवे पर छरबा – साइबर सिटी
आर्केडिया चाय बागान, देहरादून – न्यू देहरादून ट्विन सिटी
गौचर हवाई पट्टी के पास बमोथ गांव – वेलनेस टाउनशिप
रामनगर शहर के पास – टूरिज्म टाउनशिप
गोलापार के पास हल्द्वानी – न्यू हल्द्वानी ट्विन सिटी
नैणीसैणी एयरपोर्ट के पास, पिथौरागढ़ – फिल्म-एंटरटेनमेंट सिटी पराग फार्म
किच्छा के पास – इंडस्ट्रियल टाउनशिप