ऊर्जा निगम के दो जेई सस्पेंड, काम में लापरवाही बरतने के लगे थे आरोप

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



रूड़की में ऊर्जा निगम के दो जेई को सस्पेंड किया गया है। दोनों को ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता ने आदेशों की अवहेलना करने और कार्यों में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड किया गया है।


अधीक्षण अभियंता ने आदेशों को ना मानने और कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप के चलते रुड़की में ऊर्जा निगम के दो जेई कोनिलंबित कर दिया गया है। दोनों जेई को निलंबित अवधि तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद से ऊर्जा निगम के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

सभी अधिकारियों को दिए गए थे बिजली चोरी रोकने टारगेट
बता दें कि ऊर्जा निगम का शहर के सरकारी, निजी संस्थानों के अलावा सामान्य उपभोक्ताओं पर काफी बकाया चल रहा है। विभाग द्वारा सभी अधिकारियों को वसूली और बिजली चोरी रोकने के लिए टारगेट दिए गए थे। अधिकारियों को दिए गए इन टारगेट की समीक्षा के लिए ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता अमित कुमार बुधवार को बैठक की। जिसमें काम संतोषजनक ना पाए जाने पर एसई ने अधिकारियों को फटकार लगाई