Paris Olympics 2024 में आज दो भारतीयों की होगी भिड़ंत, एक का टूटेगा मेडल जीतने का सपना

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



Paris Olympics 2024 का छठा दिन भारत के लिए बेहद खास होने वाला है। आज बैडमिंटन में दो भारतीय प्लेयर्स की आपस में भिड़ंत होने वाली है। पुरुष बैडमिंटन सिंगल्स में भारत के लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) और एच एस प्रणय( HS Prannoy) प्री क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने होंगे। आज भारत का जीतना तो पक्का है। लेकिन किसी एक भारतीय खिलाड़ी का सफर खत्म होना भी तय है।


आज यानी एक अगस्त गुरुवार को Paris Olympics 2024 में भारत के दो बेहतरीन स्टार बैडमिंटन प्लेयर्स की आपस में भिड़ंत देखने को मिलेगी। ऐसे में दोनों में से किसी एक का सफर आज खत्म हो जाएगा। लक्ष्य या प्रणय में से कोई एक प्लेयर ही मेडल की रेस में बना रहेगा। बता दें कि लक्ष्य सेन टॉप फार्म में चल रहे हैं। अलमोड़ा के 23 साल के लक्ष्य ने हाल ही में दुनिया के चौथे रेकिंग के खिलाड़ी को हराकर सुर्खिया बटौरी थी।

किसका पलड़ा है भारी
बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स प्री- क्वार्टर फाइनल में भारत के दो खिलाड़ी लक्ष्य और प्रणय आपस में भिडे़गे। बता दें कि मुकाबले में 23 साल के लक्ष्य का पलड़ा भारी लग रहा है। अब तक लक्ष्य ने तीन मैचों में से तीनों में जीत दर्ज की है। इसके साथ ही प्रणय के खिलाफ लक्ष्य का रिकॉर्ड काफी बेहतर है। अब तक दोनों के बीच सात बार टक्कर देखने को मिली है। जिसमें लक्ष्य ने चार मैचों में जीत दर्ज की है।