हॉस्टल से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई दो छात्राएं, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप, तलाश में जुटी पुलिस
हरिद्वार के लक्सर में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास से दो छात्राएं देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई. जिसके बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पर दोनों छात्राओं के परिजनों ने हॉस्टल पहुंचकर जमकर हंगामा काटा.
हॉस्टल से दो छात्राएं हुई संदिग्ध परिस्थितियों में गायब
लक्सर के अकबरपुर ऊद गांव में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास की कक्षा नौ और 10वीं में पड़ने वाली छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई. बताया जा रहा है दोनो छात्राएं लक्सर और ज्वालापुर की रहने वाली हैं. सूचना मिलने के बाद स्कूल पहुंचे छात्राओं के परिजनों ने जमकर हंगामा कांटा और स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए.
पहली भी हॉस्टल से गायब हो चुकी हैं किशोरियां
सूचना मिलने के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार और लक्सर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों छात्राओं की तलाश शुरू कर ली है. बता दें ये कोई पहला मामला नहीं है जब छात्रावास से बच्चियां गायब हुई हो. इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि छात्रावास में रहने वाली वार्डन प्रतिभा सैनी कभी भी रात को विद्यालय में नही रहती हैं.
भोजन माता और चौकीदार के भरोसे चल रहा छात्रावास
ग्रामीणों का आरोप है कि आवासीय छात्रावास भोजन माता और चौकीदार के भरोसे चल रहा है. वहीं मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार का कहना है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी. फिलहाल दोनों बच्चियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें