दो दिन बाद शुरू हुई हेमकुंड साहिब यात्रा, पंजीकरण पर लगी रोक भी हटी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


दो दिन बंद रहने के बाद आज हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू कर दी गई है। बारिश और बर्फबारी के चलते पिछले दो दिन से यात्रा रोकी गई थी। इसके साथ ही पंजीकरण पर भी रोक लगाई गई थी। जिसे की आज हटा लिया गया है।


बिगड़े मौसम के कारण चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा दोनों में ही यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश और बर्फबारी के चलते हेमकुंड साहिब की यात्रा को दो दिन से रोका गया था। जिसे आज मौसम साफ होने के साथ ही सुचारू कर दिया गया है।

पंजीकरण पर लगी रोक भी हटी
मौसम के खराब होने के चलते हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों पजींकरण पर रोक लगा दी गई थी। जिसके बाद शनिवार को इस रोक को हटा दिया गया है। आज से यात्री ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से पंजीकरण करा सकते हैं।

कड़ाके के ठंड के बीच 1400 यात्री हुए रवाना
बीती रात हुई बर्फबारी के बाद हेमकुंड साहिब और आस्था के पथ पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस ठंड के बीच आज सुबह हेमकुंड साहिब के लिए घांघरिया से 14 सौ तीर्थयात्री रवाना हुए। जबकि गोविंदघाट से 700 तीर्थयात्री घांघरिया के लिए रवाना हुए हैं।

63 हजार से ज्यादा यात्री करा चुके हैं पंजीकरण
हेमकुंड साहिब यात्रा 20 मई से शुरू हुई थी। एक हफ्ते में छह हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। जबकि 63 हजार से ज्यादा यात्री पंजीकरण कर चुके हैं।

शुक्रवार को मौसम साफ होने के बाद हेमकुंड साहिब के तीन किलोमीटर आस्था पथ पर जमी बर्फ को हटा लिया गया है। बर्फ के कारण दो दिन से घांघरिया में 1600 और गोविंदघाट गुरुद्वारे में करीब 600 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब जाने के लिए इंंतजार कर रहे थे।