ज्योलीकोट रिवर रिसोर्ट पर ssp एसएसपी का दो टूक जबाब
हलद्वानी एसएसकेटी।
नैनीताल जिले के ज्योलीकोट स्थित डोलमार के रिवर रिजॉर्ट में हरियाणा के लोगों के द्वारा जुवा व कसीनो के प्रकरण पर कांग्रेस पार्टी द्वारा आज भाजपा का पुतला फूंका गया उसके बाद इस रिसोर्ट में हुए अवैध कार्य पर पुलिस द्वारा निष्पक्षता के साथ कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाते हुए असली आरोपी को बचाने का भी आरोप लगाया इसके बाद ने इस मामले में काउंटर संभालते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने दो टूक बात करते हुए कहा कि इस मामले में किसी भी तरह से कोई अनियमियता अथवा किसी को बचाए जाने का सवाल ही नहीं होता है ।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसका राजनीतिकरण कर रहे हैं और पुलिस सभी लोगों से इस मामले में अनुरोध करती है कि वह इसका भ्रांतियां फैलाकर राजनीतिक लाभ न ले वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई की है और भविष्य में भी इस मामले का निष्पक्षता के साथ पटाक्षेप किया जाएगा।
नैनीताल पुलिस द्वारा कल 26 सितंबर को *कसीनो जुआ का पर्दाफाश* किया गया था, इसमें कुछ लोगों द्वारा अनावश्यक रूप से *मामले का राजनीतिकरण* किया जा रहा है एवं *बिना तथ्यों व पुष्टि सूचनाओं के कुछ राजनैतिक लोगों के संलिप्त होने* एवं *पुलिस द्वारा मामले में ठीक से कार्यवाही न किए जाने सम्बंधित भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं।*
उक्त मामले में *श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा स्पष्ट किया* गया है कि *मामले में नियमानुसार की गई है। पुलिस द्वारा किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं गया है।*
भविष्य में भी पुलिस द्वारा निष्पक्ष नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
*सभी सम्भ्रांतजनों से निवेदन है कि अनावश्यक रूप से बिना पुष्टि सूचनाओं के जनता में भ्रांतियां न फैलाएं।*
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें