त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केदारनाथ पहुंचकर की गलती- हरक सिंह रावत
राज्य में जहां हरक सिंह रावत अपने बयानबाजी को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं इसी क्रम में एक बार फिर हरक सिंह रावत की बयानबाज़ी फिर सुर्खियों में आ गई है बता दें कि जहां बीते दिन सोमवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत केदारनाथ बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे थे लेकिन बीच रास्ते में ही तीर्थ पुरोहितों ने उन्हें रोक दिया और विरोध करते हुए वापस लौटा दिया। इस दौरान काले झंडे भी दिखाए गए थे। लोगों ने डमरु बजाकर और नारे लगाकर गो बैक के नारे लगाए थे। जिसके बाद पूर्व सीएम समेत तमाम मंत्रियों को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा था।
इतना ही नहीं वहां दर्शन को पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का भी विरोध किया। वहीं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत का तीर्थ पुरोहितों के द्वारा विरोध किए जाने पर अब हरक सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया है। हरक सिंह रावत ने कहा कि त्रिवेंद्र रावत केदारनाथ पहुंचकर गलती की। वहीं तीर्थ पुरोहितों के बर्ताव को लेकर कहा कि तीर्थ पुरोहितों की तरफ से भी गलती हुई है।हरक सिंह रावत ने कहा कि तीर्थ पुरोहितों को घर पर आए मेहमान का विरोध नहीं करना चाहिए था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें