भाजपा हाईकमान ने कैबिनेट के दो मंत्रियों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में भाजपा के खेमे से अब तक की एक बड़ी खबर सामने आ गया जानकारी के अनुसार भाजपा हाईकमान ने कैबिनेट मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि हाईकमान ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और यतीश्वरानंद को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।जानकारी मिली है कि कैबिनेट मंंत्री हरक सिंह और यतीश्वरानंद कल तीर्थ पुरोहितों से बातचीत करेंगे और उनकी समस्या का हल निकालने की कोशिश करेंगे। मदन कौशिक का कहना है कि उन्होंने इस मामले को लेकर सीएम धामी से बात की है औऱ जल्द इस पर फैसला लिया जाएगा।बता दें कि 5 नवंबर को पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। इसको लेकर पुलिस विभाग लगातार तैयारी में जुटा हुआ है।

Ad
Ad

कोई विवाद की स्थिति पैदा न हो इस पर भी पुलिस के खूफिया तंत्र की नजर है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर आगामी एक या दो दिनों में पुलिस विभाग के अधिकारी हालात का जायजा लेने के लिए केदारनाथ पहुंच सकते हैं। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री के विरोध के बाद पैदा हुई स्थिति के कारण पुलिस विभाग भी सकते में है। पुलिस मुख्यालय की ओर से खूफिया तंत्र को पल-पल की रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए गए हैं।तीर्थ पुरोहितों ने चेतावनी दी है कि वो पीएम मोदी के दौरे के दौरान भी विरोध करेंगे। इसको देखते हुए हाईकमान ने दो मंत्री हरक सिंह रावत औऱ यतीश्वरानंद को जिम्मेदारी सौंपी है कि वो तीर्थ पुरोहितों से बात करके उन्हें मनाएं।