राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेसियों ने दी सीडीएस रावत को श्रद्धांजलि, ये मांग की
गत दिवस पूर्व जिस प्रकार से हेलीकॉप्टर क्रैश में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी साथ ही अन्य जवान शहीद हो गए थे जिसकी वजह से यह देश के लिए एक क्षति साबित हुई है वही कांग्रेसियों ने भी जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी और उन्होंने कहा कि पूरा देश अपने जाँबाज़ जनरल को को सलाम करता है। चारों ओर लोग भारत माता की जय-जय कार कर रहे हैं और बिपिन रावत अमर रहे के नारों को गुंजायमान कर रहे हैं, वो राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रतीक बन गये थे. एक ऐसे जनरल व एक ऐसे सैनिक के रूप में लोग उनको देखने लगे थे, उनसे भरोसा करने लगे थे कि ये व्यक्ति हमारी सुरक्षा का प्रतीक है, ये हमारी सुरक्षा की गारंटी है. अलग-अलग तरीके से पत्रकारबंधु लोग पूछ रहे हैं कि किस तरीके का स्मारक बनना चाहिए! हम लोगों के मन में केवल एक भाव आ रहा है कि भारत माता के इस महान सपूत को भारत रत्न मिलना चाहिए,
भारत रत्न से विभूषित किया जाना चाहिए, एक विशेष समारोह कर उनको यह सम्मान प्रदान किया जाना चाहिये।उपरोक्त जानकारी प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्षव सलाहकार सुरेंद्र कुमार ने जारी की है.कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने जनरल रावत की प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ अपने श्रधासुमन अर्पित किए. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल प्रभारी, देवेंद्र यादव, सांसद प्रदीप टम्टा, संजय चौधरी, हरिपाल के साथ देश और उत्तराखंड के महान सपूत जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि व उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें