मात्र 260 रुपये लेकर मुंबई आया आदिवासी कटेस्टेंट बन गया लखपति, एक करोड़ के इस सवाल का नहीं दे पाया जवाब
टीवी के सबसे पंसदीदा शोज में से एक कौन बनेगा करोड़पति दर्शको द्वारा काफी पसंद किया जाता है। हर बार की तरह इस सीजन 16 को भी दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक आदिवासी कंटेस्टेंट बंटी वडिया काफी अच्छा खेले। वो शो से 50 लाख रुपए की धनराशी जीतकर गए। बंटी को एक करोड़ वाले प्रश्न का सही जवाब नहीं पता था। जिसके चलते उन्होंने गेम क्विट करने का फैसला किया।
शो के दौरान बंटी ने अपनी लाइफ की कठनाईयों को लोगों के साथ साझा किया। उन्होंने बताया की शो में आने के लिए भी उन्होंने खूब मेहनत की। बंटी ने बताया कि वो बेहद ही सामान्य परिवार से आते है। 11 हजार कोचिंग की फीस भरना भी उनके लिए काफी मुश्किल था। उन्होंने बताया कि परिवार वालों ने लोग लेकर उन्हें पढाया।
260 रुपये लेकर मुंबई आया आदिवासी कटेस्टेंट बन गया लखपति
बंटी ने अपने लाइफ स्ट्रग्ल शेयर करते हुए बताया कि जब वो मुंबई आए थे तो उनके पास केवल 260 रूपये थे। लेकिन शो केबीसी की वजह से वो लखपति बनकर जा रहे है। उन्होंने बताया कि शो से जीते हुए पैसों से वो अपने पिता का कर्ज चुकाएंगे। साथ ही इन पैसों से वो दूसरे के सपनों को साकार करेंगे। उनकी दरियदिली और हौसलों को शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने भी सलाम किया।
1 करोड़ के इस सवाल का नहीं दे पाए जवाब
बंटी शो से 50 लाख रूपए की धनराशि लेकर गए। लेकिन वो इस एक करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाए। वो सवाल था-
Q- 1948 में, बंगाली मूर्तिकार चिंतामोनी कर ने द स्टैग नामक एक कलाकृति के लिए इनमें से क्या जीता था?
पाइथागॉरस पुरस्कार
नोबेल पुरस्कार
ओलंपिक मेडल
ऑस्कर अवार्ड
सही जवाब है- ओलंपिक मेडल
मूर्तिकार चिंतामोनी को मिला ओलंपिक मेडल
इस सवाल का जवाब ओलंपिक मेडल था। भले ही ओलंपिक खेल प्रतियोगिता है लेकिन फिर भी बंगाली मूर्तिकार चिंतामोनी को ओलंपिक पदक मिला। बता दें कि 76 साल पहले ओलंपिक केवल खेलों तक सीमित नहीं था। 1948 में ब्रिटिश नागरिकता वाले 33 साल के भारतीय कलाकार चिंतामणि कार को सिल्वर मेडल मिला था। उन्हें अपनी मूर्तिकला स्केटिंग द स्टैग के लिए ये मेडल दिया गया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें