उत्तराखंड में एक साथ 13 नए कोरोना संक्रमित मामले मिलने से मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में एक साथ 13 नए कोरोना संक्रमित मामले मिलने से हड़कंप मच गया है। देहरादून,पौड़ी, नैनीताल और उधम सिंह नगर जनपद में 13 नए कोरोना संक्रमित के मरीज मिले हैं। वर्तमान में कोरोना के कुल 26 सक्रिय मामले हैं।

Ad
Ad


प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 26 पहुंची
स्वास्थय विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 241 सैंपलों की जांच की गई। इसमें से 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसमें से सबसे ज्यादा देहरादून के लोग पॉजिटिव पाए गए। दून में नौ पॉजिटिव मामले, नैनीताल व पौड़ी जिले में एक-एक और ऊधमसिंहनगर में दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें से आठ संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं।


देहरादून जिले में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित
वर्तमान में प्रदेश भर में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 26 है। इसमें देहरादून जिले में 13, हरिद्वार में 6, नैनीताल व पौड़ी में एक-एक, ऊधमसिंह नगर में तीन और उत्तरकाशी जिले में दो सक्रिय मामले हैं।


केंद्र ने दिए जांच बढ़ाने के निर्देश
देश के कई राज्यों में संक्रमण बढ़ने पर केंद्र सरकार ने राज्यों को कोविड जांच, निगरानी बढ़ाने के साथ ही अस्पतालों में संक्रमित मरीज के उपचार के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।


सोमवार को स्वास्थय मंत्रालय की तरफ से कोरोना संक्रमण की रोकथाम व उपचार के लिए सभी राज्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कोविड सैंपल जांच, निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने प्रदेश में कोई संक्रमण की स्थिति और तैयारियों के बारे में जानकारी दी।