त्राहिमाम!, 7 बहुमंजिला इमारतों में लगी भीषण आग, अब तक 44 की मौत, 300 से ज्यादा लापता – Hong Kong Fire News Video

Hong Kong Fire News: हांगकांग के ताईपो से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर कई सारी बहुमंजिला इमारतों में भईषण आग लग गई। जिसमें अब तक 44 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। तो वहीं 300 से अधिक लोग अभी भी लापता बताए जा रहे है।
खबरों की माने तो बुधवार 26 नवंबर की दोपहर आग सात इमारतों (Hong Kong Fire News) में फैल गई। इस मामले में तीन संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आग का लेवल पांचवे कैटेगरी में रखा गया है। जो कि सबसे भयानक माना जाता है।

हांगकांग में 7 बहुमंजिला इमारतों में लगी भीषण आग Hong Kong Fire News
रॉयटर्स ने फायर सर्विसेज डिपार्टमेंट (एफएसडी) के हवाले से बताया कि इस आग के कारण कई सारे लोग बिल्डिग्स में ही फंस गए। कई किलोमीटर तक ये आग की लपटें देखी गई। एफएसडी ने कहा कि 26 नवंबर की दोपहर 2.51 मिनट पर आग लगने की खबर मिली।
video- https://youtube.com/shorts/_zdcKQPzP4M?si=OCyhouAalJPAxjtL
कई किलोमीटर तक दिखी आग की लपटें Hong Kong Fire
बता दें कि आग बुझाने का ऑपरेशन चल रहा है। जो वीडियो सामने आई है उसमें बड़ी-बड़ी इमारतों से धुएं का गुबार निकलता देखा जा रहा है।
खबरों की माने तो शहर के ताई पो जिले में बांस की मचान तक भी आग फैल गई। बताते चलें कि हांगकांग के उत्तरी हिस्से में ताई पो आता है। ये चीन के शेनझेन के बॉर्डर के पास है। अब तक करीब 90% लोगों को सुरक्षित निकाल दिया गया है। हादसे के बाद कई सारी सड़के बंद कर दी है।
17 साल पहले भी लगी थी ऐसी भीषण आग
बताते चलें कि इस तरह की पांच कैटेगरी वाली आग हांगकांग में 17 साल पहले लगी थी। जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी। हालांकि इस बार काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। साथ ही मौत का आकंड़ा भी बड़ा है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

