बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए टोकन सिस्टम शुरू, लंबी लाइनों में लगने से मिलेगा छुटकारा
श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए 12 मई से खुलने जा रहे हैं। जिसे लेकर शासन-प्रशासन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। चारधाम यात्रा chardham yatra में आने वाले सभी तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए इस बार बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था शुरू की गई है।
बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए टोकन सिस्टम शुरू
अब बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को लंबी लाइन में लगने की जरुरत नहीं है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था शुरू Token system started for darshan in Badrinath Dham की गई है। टोकन में दिए गए समय पर ही श्रद्धालु मंदिर में जाकर दर्शन कर सकेंगे।
कैसे मिलगा बदरीनाथ मंदिर के लिए टोकन ? (How to get token for Badrinath temple)
श्रद्धालुओं को पर्यटन विभाग की ओर से बनाए गए रजिस्ट्रेशन काउंटर में अपना रजिस्ट्रेशन पत्र दिखाना होगा।
इसके बाद उनका रजिस्ट्रेशन नंबर क्यूआर कोड से स्कैन करने के बाद तीर्थयात्रियों को एक टोकन दिया जाएगा। जिसमें बदरीनाथ दर्शन का समय अंकित होगा।
तीर्थयात्री उसी निर्धारित समय पर मंदिर में प्रवेश कर दर्शन कर सकते हैं। जिससे उन्हें दर्शन के लिए पहले की तरह लाइन में नहीं लगना पडेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें