मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को जन जन की आवाज बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को मैदान मे झोंका भरी दोपहरी में कार्यकर्त्ता फांक रहे बूथों एवं शक्ति केन्द्रो की धूल देखें वीडियो राज्य मंत्री अजय भट्ट ने क्या कहा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड के लिए भारतीय जनता पार्टी ने इसे बड़ी गंभीरता से लिया है तथा इस कार्यक्रम के लिए बूथ स्तर से लेकर शक्ति केंद्रों पर कार्यक्रमों को आयोजित करने का निर्णय लिया है जिसके तहत मंडल स्तर से तैयारियां जोरदार तरीके से की जा रही है हर मंडल में शक्ति केंद्रों पर इस कार्यक्रम को आयोजित करने की जिम्मेदारियां पार्टी के कार्यकर्ताओं को दे दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस एपिसोड को सफल बनाने के लिए सभी सांसदों विधायकों और जिला पंचायत के अध्यक्षों को अपने क्षेत्रों में रहकर कार्यक्रमों में भागीदारी करने के निर्देश दिए गए हैं. पार्टी के कार्यकर्ता अपने स्तर से इन कार्यक्रमों को आयोजित कर रहे हैं नरेंद्र मोदी की मन की बात एपिसोड ने उत्तराखंड को भी एक बड़ी पहचान मिली है इस कार्यक्रम के सुनने और इसको करने वालों में उत्तराखंड तीसरे स्थान पर है जबकि उत्तराखंड एक ऐसा विषम भौगोलिक क्षेत्र है जहां नेटवर्क की कनेक्टिविटी भी काफी कम रहती है मोबाइल की एक्टिविटी ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं के बराबर है तो वहां लोग रेडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री की मन की बात को सुनते हैं प्रधानमंत्री समाज के हर वर्ग तक अपनी बात को पहुंचाने तथा लोगों की बात को अपने माध्यम से हर आमजन के बीच रखने में सफल हुए हैं यह उनके नेतृत्व क्षमता का बहुत बड़ा उदाहरण है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 30 अप्रैल को 100वां एपिसोड प्रसारित होगा। ‘मन की बात’ हर महीने के आखिरी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होने वाला एक मासिक संबोधन है, जिसके जरिए प्रधानमंत्री मोदी देशवासियों से बातचीत करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि वह 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाले अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि 2014 में प्रधान मंत्री बनने के बाद, नरेंद्र मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम शुरू किया।

बाजरा लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद दादरा और नगर हवेली जिले के सिलवासा में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा, ”इस वर्ष को बाजरा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। बाजरा लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है, चाहे वह रागी कुकीज हो या इडली। वे केक की तरह बिक रहे हैं और इससे किसानों की आय बढ़ रही है।’
100वें एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, “मैंने मन की बात में कई बार बाजरे का जिक्र किया है… आप सभी जानते हैं कि अगले रविवार मन की बात अपना शतक पूरा कर लेगी, यह 100वीं कड़ी होगी।”

100वें एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, “मैंने मन की बात में कई बार बाजरे का जिक्र किया है… आप सभी जानते हैं कि अगले रविवार मन की बात अपना शतक पूरा कर लेगी, यह 100वीं कड़ी होगी।”
अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा, “मन की बात भारत के लोगों की विशेषताओं को उजागर करने और देश की विशिष्टता की प्रशंसा करने का एक बहुत अच्छा मंच बन गया है।” उन्होंने कहा, “आपकी तरह मुझे भी 100वें एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है।”

‘मन की बात’ की लोकप्रियता
‘मन की बात’ कार्यक्रम टीवी, मोबाइल और रेडियो तीनों ही प्लेटफार्म पर खासा लोकप्रिय है। 44.7 प्रतिशत लोग इसे टीवी पर और 37.6 मोबाइल पर और शेष रेडियो पर सुनते हैं। टीवी पर कार्यक्रम को सुनने वाले लोगों में 62 प्रतिशत 19 से 34 साल की उम्र के हैं, जो इस कार्यक्रम के युवाओं में लोकप्रियता को दिखाता है। श्रोताओं में 65 फीसद हिंदी और 18 फीसद अंग्रेजी में इस कार्यक्रम को सुनते हैं