#Tmc टीएमसी सांसद महुवा मोइत्रा संसद से हुई निष्कासित, विपक्षी नेताओं ने दिखाई एकता
पैसे लेकर सवाल पूंछने (कैश फॉर क्वेरी) के मामले में शुक्रवार को महुआ मोइत्रा की सांसद सदस्यता खत्म कर दी गई. एथिक्स कमेटी के सुझावों को लोकसभा ने स्वीकार कर लिया और इस पर सिर्फ आधे घंटे बहस हुई. महुआ मोइत्रा के निष्कासन के विरोध में कांग्रेस समेत INDIA गठबंधन के संसद सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया. इसी दौरान महुआ मोइत्रा के साथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और सांसद सोनिया गांधी की एक तस्वीर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. इस दौरान महुआ ने कुछ कहा तो सभी मुस्कुराते नजर आए.
महुआ मोइत्रा के साथ विपक्षी नेताओं की एकजुटता काफी चर्चा का विषय रही. इसी वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच में तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद कार्ती चितंबरम भी महुआ मोइत्रा से हाथ मिलाते नजर आए.
महुआ मोइत्रा के साथ सॉलि़डैरिटी दिखाने में बहुजन समाज पार्टी के दानिश अली, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारुख अबदुल्ला शामिल थे. सदन से बाहर निकलने पर मीडिया कर्मियों को जवाब देते वक्त उनके साथ विपक्षी नेता उनके समर्थन में एकसाथ खड़े थे. महुआ के जवाब देते वक्त भी उनके पीछे सोनिया गांधी खड़ी रहीं. महुआ की बात खत्म होने पर विपक्षी एकता दिखाते हुए सांसदों ने ताली बजाकर अपना समर्थन दर्ज कराया. जिसमें सोनिया गांधी भी शामिल थीं.
महुआ के निष्कासन के बाद महुआ के साथ विपक्षी सांसद अपना विरोध दर्ज कराने और अपनी एकता दर्शाने के लिए महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास पहुंचे. वहां सोनिया गांधी ने कहा कि हम महुआ मोइत्रा के साथ हैं. राहुल गांधी की अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं आई है.
महुआ के निष्कासन से विपक्षी गठबंधन इंडिया मजबूत
महुआ के निष्कासन पर तृणमूल कांग्रेस के नेता और सांसद सुदीप बंदोपाध्याय भी वहीं मौजूद थे. महुआ के निष्कासन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि महुआ मोइत्रा के निलंबन से इंडिया गठबंधन मजबूत हुआ है और सोनिया गांधी सहित विपक्षी नेता उनके साथ खड़े हो गए हैं. वहीं इस मुद्दे पर ममता बनर्जी का भी बयान आया है जिस पर उन्होंने कहा कि “जिस तरह से महुआ मोइत्रा को मौका न देकर लोकतंत्र की हत्या की गई है, मैं उसकी निंदा करती हूं. पार्टी उनके पूरे समर्थन के साथ खड़ी है. हम न्याय चाहते थे, लेकिन उसे मौका नहीं दिया गया. यह भाजपा की प्रतिशोध की राजनीति को दर्शाता है”.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें