तीन किशोर रेलवे ट्रैक पर बैठकर खेल रहे थे PUBG, अचानक आई ट्रेन, हुई मौत
बिहार के बेतिया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां पर तीन किशोरों की रेलवे ट्रैक पर बैठकर PUBG खेलने से जान चली गई। जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि तीनों किशोर कान में ईयरफोन लगाकर PUBG मोबाइल गेम खेल रहे थे। तभी ट्रेन के आने से तीनों की कटकर मौत हो गई।
रेलवे ट्रैक पर बैठकर तीन दोस्त खेल रहे थे PUBG
दरअसल ये मामला मुफस्सिल खान क्षेत्र के मनसा टोला के रॉयल स्कूल के पास नरकटियागंज मुजफ्फरपुर रेलखंड की है। मृतक बच्चों की पहचान मोहम्मद अली के पुत्र फुरकान आलम, बारी टोला निवासी मोहम्मद टुनटुन के बेटे समीर आलम और हबीबुल्लाह अंसारी के रूप में हुई। इस घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। कई लोग वहां जम्मा हो गए।
ईयरफोन लगाकर खेल रहे थे गेम
बता दें कि डेमो पैसेंजर ट्रेन मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज की ओर जा रही थी। इसी दौरान तीन बच्चे कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठकर PUBG गेम खेल रहे थे। पबजी खेलते समय ईयरफोन की वजह से तीनों किशोरों को ट्रेन की आवाज नहीं आई। जिसकी वजह से तीनों बच्चे घटना का शिकार हो गए। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। तो वहीं परिवार वाले अपने-अपने बच्चे का शव लेकर अपने घर चल गए। खबर लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने कब्जे में नहीं लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें