हाथी दांत के साथ तीन तस्करों को नैनीताल पुलिस ने यहां से किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

वन्य जीवो के अंगों की तस्करी का मामला एक बार फिर सामने आने से वन विभाग चौकन्ना हो गया है एसटीएफ और पुलिस बैल पड़ाव चौकी क्षेत्र में तीन तस्करों को एक हाथी दांत के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

नैनीताल के कालाढूंगी में बैलपडाव चौकी क्षेत्र में उत्तराखंड एसटीएफ देहरादून व वन विभाग की टीम ने सूचना पर 3 वन्य जीव तस्करों को दुर्लभ हाथी दांत के साथ अरेस्ट किया है इस ऑपरेशन में बैलपडाव पुलिस चौकी के इंचार्ज वीरेंद्र बिष्ट भी तस्करों की गिरफ़्तारी के दौरान एसटीएफ टीम के साथ थे।


तस्करों के पास से एक हाथी दांत बरामद हुआ है। डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि दीपक छिमवाल पुत्र पूरन छिमवाल निवासी पवलगढ़, अरविंद गुप्ता पुत्र मूल चंद निवासी बाजपुर उधम सिंह नगर, अमित पुत्र कृष्ण अवतार निवासी बाजपुर उधमसिंह नगर हाथी दांत के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से तस्करी को लेकर अभी पूछताछ में की जा रही है। पुलिस भी मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.