सीएम धामी की सुरक्षा में चूक मामला, तीन और कर्मचारी निलंबित





मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में चूक मामले में वन विभाग ने कार्रवाई का दायरा बढ़ दिया है. अनफिट जिप्सी से सीएम धामी को जंगल सफारी कराने के मामले में अब तीन और कर्मचारियों को निलंबित किया है.
सीएम धामी की सुरक्षा में हुई थी चूक
बता दें 6 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला और झिरना ज़ोन में जंगल सफारी की थी, सफारी के लिए जिस जिप्सी का इस्तेमाल हुआ था, उसकी फिटनेस पांच साल पहले ही खत्म हो चुकी थी. जिसके बाद वन विभाग ने पूरे मामले में उच्च अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए था.
तीन और कर्मचारी निलंबित
मामले के तूल पकड़ते ही और लापरवाही पाए जाने पर जिप्सी के चालक उमर को निलंबित किया गया था. अब पीसीसीएफ (PCF) वाइल्डलाइफ रंजन कुमार मिश्रा की जांच रिपोर्ट के आधार पर तीन और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें