#Deathभारत के तीन बड़े बिजनेसमैन सुब्रत रॉय, पृथ्वी राज ओबेरॉय और बीकानेरवाला के फाउंडर का निधन

ख़बर शेयर करें

भारतीय उद्योग जगत के लिए बीते दो दिन बेहद बुरे रहे। इस दौरान सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय, ओबेरॉय ग्रुप के प्रमुख पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय, बिकानेरवाला के संस्थापक लाला केदारनाथ अग्रवाल का निधन हो गया है। तीन बिजनेसमैन दिग्गज ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Ad
Ad

.
14 नवंबर को सुब्रत रॉय का निधन
बता दें कि सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का मंगलवार 14 नवंबर को देर रात निधन हो गया। मुंबई के निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। वे हाइपर टेंशन और डायबिटीज जैसी बीमारियों से लड़ रहे थे। कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया।

लाखों गरीब भारतीयों को जोड़ा
सुब्रत राय ने अपने साथ उन लाखों लोगों को गरीबों को और भारतीय ग्रामीण को जोड़ा जिनके पास बैंकिंग की सुविधा नहीं थी और इन्हीं के सहारे सहारा ग्रुप खड़ा किया लेकिन बाजार नियामक सेबी ने जब उनके खिलाफ कदम उठाए तो दशकों का बनाया हुआ साम्राज्य हिलने लगा। सहारा ग्रुप की लंबे समय से सेबी के साथ लड़ाई चल रही है। एक ऐसा समय था जब सुब्रत राय के पास एक एयरलाइन, एक फार्मूला वन टीम, एक आईपीएल क्रिकेट टीम, लंदन और न्यूयॉर्क में आलीशान होटल थे। उन्होंने अपनी एयरलाइन और एयर सहारा, जेट एयरवेज को बेच दिया जो बाद में खुद भी बंद हो गई।

ओबेरॉय ग्रुप के प्रमुख का निधन
भारत के होटल इंडस्ट्रीज की सूरत बदलने वालों में से एक थे पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय। ओबेरॉय ग्रुप के मुखिया पृथ्वीराज सिंह ओबरॉय का मंगलवार को निधन हो गया वे 94 वर्ष की आयु में थे। फिलहाल वह ओबेरॉय होटल के संरक्षक थे जिन्हें biki के नाम से जाना जाता है। पिछले साल ही उन्होंने इआईएच लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष और इआईएच एसोसिएटेड होटल्स लिमिटेड के अध्यक्ष पद को छोड़ा था।

लक्जरी होटल खोलने का श्रेय ओबेरॉय को
पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय ने पढ़ाई भारत,यूनाइटेड किंगडम स्विट्जरलैंड में की थी। ओबेरॉय को देश और दुनिया में लग्जरी ओबेरॉय होटल खोलने का श्रेय जाता है। देश के प्रति उनकी असाधारण सेवा के लिए 2008 में उन्हें भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

लाला केदारनाथ अग्रवाल का निधन
इसी के साथ मिठाई और स्नेक्स ब्रांड बीकानेर वाला के संस्थापक लाल केदारनाथ अग्रवाल का सोमवार को निधन हो गया। वह अपने भाई के साथ बीकानेर से साल 1950 में राजधानी दिल्ली आए थे। केदारनाथ अग्रवाल 86 वर्ष के थे। बीकानेर वाला की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि काका जी के नाम से मशहूर केदारनाथ अग्रवाल का निधन एक ऐसे युग के अंत का प्रतीक है जिसने स्वाद को समृद्ध किया और अनगिनत जिंदगियों को प्रभावित किया।

बीकानेरवाला की 60 से ज्यादा दुकानें

.
आपको बता दे भारत में बीकानेरवाला की 60 से अधिक दुकानें हैं। इनके आउटलेट्स अमेरिका, सिंगापुर, नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों में भी मौजूद हैं। केदारनाथ अग्रवाल ने अपना व्यावसायिक सफर देश की राजधानी दिल्ली से शुरू किया था।