मलबे से तीन शव बरामद, अब भी कई लापता

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



देहरादून के मालदेवता के पास सरखेत में अतिवृष्टि के बाद आई आपदा में लापता तीन लोगों के शव बुधवार को बरामद हुए हैं। ये तीनों शव मलबे में दबे मिले हैं।


19 अगस्त को आई अतिवृष्टि में देहरादून के सरखेत और टिहरी के ग्वाड़, सिल्ला के आसपास इलाकों में बड़े पैमाने पर तबाही मची थी। इस आपदा में बड़े पैमाने पर जान माल का नुकसान हुआ था। इस आपदा में 11 लोग लापता हो गए थे। इनमें से तीन लोगों के शव आज मिल गए हैं। ये सभी शव मलबे में दबे हुए थे। डीएम के निर्देश पर तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। इसके बाद शवों को परिजनों को सौंपा गया है। मृतकों के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है।


वहीं लापता 8 लोगों की तलाश जारी है। इसके लिए सरकार अब थर्मल सेंसर की मदद लेने की कोशिश में लगी है। आपदा प्रबंधन विभाग थर्मल सेंसर की व्यवस्था करने में लगी है। मलबा हटाने के लिए प्रशासन ने पोकलेन और जेसीबी मशीन लगाई गई है।