MIET कुमाऊं में तीन दिवसीय हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

हल्द्वानी skt.com
MIET कुमाऊं ने USERC के सहयोग से 20 से 22 मार्च 2025 तक स्कूली छात्रों के लिए तीन दिवसीय हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में दून पब्लिक स्कूल, हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज स्कूल और लॉर्ड कृष्णा स्कूल के 100 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. बी.एस. बिष्ट (प्रबंध निदेशक, MIET कुमाऊं), डॉ. तरुण कुमार सक्सेना (कार्यकारी निदेशक, MIET कुमाऊं) और डॉ. कमल रावत (सीईओ, ACIC देवभूमि फाउंडेशन) द्वारा किया गया। श्रीमती निधि बिष्ट, श्री योगेश मेहरा, श्री कन्नू धर्मवाल, श्री दीपक चंद, सुश्री कुनिका शर्मा और श्रीमती ललिता मेहरा स्कूल शिक्षक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को वर्मी कम्पोस्टिंग और इको-एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया गया। पहले दिन, नगर निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री मनोज नेगी, शेमफोर्ड स्कूल की अकादमिक निदेशक श्रीमती अंजू भट्ट और डॉ. कमल रावत ने छात्रों को वर्मी कम्पोस्टिंग की वैज्ञानिक विधियों और पर्यावरणीय चिंताओं पर गहराई से जानकारी दी।
दूसरे दिन, डॉ. कमल रावत ने छात्रों के लिए हैंड्स-ऑन सत्र का आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने जैविक कचरे का उपयोग करके कम्पोस्ट तैयार किया। इसके अतिरिक्त, डॉ. रावत ने डिजाइन थिंकिंग पर एक विशेष सत्र आयोजित किया, जिसमें उन्होंने छात्रों को रचनात्मक समस्या समाधान तकनीकों से अवगत कराया।
तीसरे और अंतिम दिन, छात्रों ने राजीव गांधी नवोदय इंटर कॉलेज के व्याख्याता श्री निर्मल नेोलिया के मार्गदर्शन में होम कम्पोस्टिंग बिन के प्रोटोटाइप विकसित किए। छात्रों के प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन किया गया और तीन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले समूहों को सम्मानित किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम ने न केवल पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि छात्रों को इको-एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में अवसरों की खोज करने के लिए भी प्रेरित किया। MIET कुमाऊं इसी तरह के प्रयासों के माध्यम से सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुप्रयोग के बीच की खाई को पाट रहा है, जिससे युवा मस्तिष्कों को ग्रीन बिजनेस और पर्यावरणीय स्थिरता में योगदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें