रजिस्ट्री कार्यालय में दस्तावेजों से छेड़छाड़ मामले में बड़ा खुलासा, पूर्व पीआरडी जवान समेत तीन गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में बीते दिनों रजिस्ट्रार ऑफिस में दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रजिस्ट्रार ऑफिस में दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है।

Ad
Ad

दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़
देहरादून पुलिस ने रजिस्ट्रार ऑफिस में दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हाल ही में देहरादून रजिस्ट्रार ऑफिस में जमीन से जुड़े दस्तावेजों से छेड़छाड़ के मामले सामने आए थे।

सीएम धामी ने दिए थे सख्त कार्रवाई के निर्देश
लगातार शिकायत मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी यहां पहुंचकर निरीक्षण किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को निर्देश दिए थे। इस निर्देश पर एसएसपी देहरादून ने एक टीम गठित की थी।

पूर्व पीआरडी जवान समेत तीन गिरफ्तार
पुलिस की छानबीन में सामने आया कि गिरोह का सरगना इमरान नाम के एक वकील है। उसने संतोष अग्रवाल और दीपचंद अग्रवाल दो चचेरे भाइयों के नाम पर लगभग साढ़े बारह एकड़ जमीन जो रायपुर थाना क्षेत्र में टी स्टेट की भूमि की हेराफेरी की है।

इसके साथ ही रजिस्ट्रार ऑफिस में तैनात एक पीआरडी जवान डालचंद की मदद से इस जमीन के दस्तावेजों से छेड़छाड़ की। पुलिस ने आरोपी संतोष अग्रवाल, दीपचंद अग्रवाल और डालचंद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वकील इमरान अभी भी फरार है। पुलिस ने इमरान की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की है. माना जा रहा है कि इमरान की गिरफ्तारी से देहरादून जमीन फर्जीवाड़े में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।