नो थर्ड जेंडर, WHO से आउट, BRICS को दी धमकी…आसान भाषा में समझिए Trump के 10 बड़े फैसले
20 जनवरी को अमेरिका के इतिहास में एक और ऐतिहासिक दिन शामिल हो गया। डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इस उद्घाटन समारोह में ट्रंप ने अमेरिका के स्वर्ण युग की वापसी का ऐलान किया। ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही अपने वादों को पूरा करने के लिए धड़ाधड़ कई फैसले लिए। अब क्या हैं ये फैसले आइए जानते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप के 10 बड़े फैसले (Donald Trump 10 Big Decision)
शपथ लेने के बाद अपने जोशीले भाषण में 78 साल के ट्रंप ने अगले चार सालों के लिए अपना विजन प्रेजेंट किया। ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के लिए मुक्ति दिवस की घोषणा की औऱ कहा कि अमेरिकी पतन का वक्त अब खत्म हो गया है और वो जल्द ही बदलाव लाएंगे। ट्रंप ने कहा कि वो ऐसा अमेरिका बनाएंगे जिससे दूसरे देशों को जलन होगी। आइए विस्तार से जानते हैं की क्या है ट्रंप के 10 बड़े फैसले
WHO को किया गुडबाय
राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बड़ा कदम लेते हुए अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन से बाहर कर लिया है जिससे WHO को अमेरिका से मिलने वाली फंडिंग भी बंद हो जाएगी और इसका असर दुनियाभर में चल रही WHO की कई स्कीम पर पड़ सकता है
इसी के साथ डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को जलवायु परिवर्तन पर महत्वाकांक्षी पेरिस समझौते से भी हटने का फैसला किया है.
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की पैरवी
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए जिसमें सरकारी एजेंसियों को अमेरिकियों की अभिव्यक्ति की संवतंत्रता का उल्लंघन ना करने का निर्देश दिया गया. अब अमेरिका में सरकारी एजेंसियां नागरिकों की आवाज नहीं दबा पाएंगी। सेंसरशिप खत्म होगी।
BRICS को दी ये धमकी
ट्रंप ने ब्रिक्स देशों के समूह को धमकी दी है और कहा है कि अगर ये समूह अमेरिका विरोधी नीतियां लगाता है तो उन्हें भी परिणाम भुगता पड़ेगा और वो देश भी खुश नहीं रह पाएंगे. अनुमान लगाए जा रहे हैं की ट्रंप की इस घोषणा के बाद ब्राजील, रुस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका से अमेरिका के टकराव बढ़ सकते हैं
टिकटॉक को 75 दिनों की मोहलत
राष्ट्रपति ट्रम्प ने कार्यभार संभालते ही चीन से रिश्ते सुधारने की पहल की है उन्होंने टिकटॉक को 75 दिनों की मोहलत दी है इस बीच टिकटॉक को अमेरिकी नियमों का पालन करने कि लिए जरूरी उपाय करने होंगे
रुस यूक्रेन के बीच युद्ध
लगभग दो सालों से रुस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यूक्रेन और रूस के बीच जंग शुरु ही नहीं होती। इस युद्ध को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश की जा रही हैं।
ग्रीनलैंड की है जरूरत
ग्रीनलैंड पर अमेरिकी कब्जे की चर्चाओं के बीच ट्रंप ने कहा कि ग्रीनलैंड एक शानदार जगह है और अतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हमें ग्रीनलैंड की जरूरत है ग्रीनलैंड के लोग डेनमार्क से खुश नहीं है ये हमारे लिए नहीं ये अंतराराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी है हम इसे बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं।
कनाडा मेक्सिको पर लगाया 25 % टैरिफ
ट्रंप ने कहा है कि वो कनाडा और मेक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगा सकते हैं हालांकि ये फैसला लगभग 10 दिन बाद 1 फरवरी से लागू होगा इस फैसले की वजह से कनाडा मेक्सिको से अमेरिका आने वाले सामान पर बिजनेसमैन को 25 फीसदी टैक्स देना पड़ेगा अगर ट्रंप ये फैसला लागू करते हैं तो अमेरिका का अपने पड़ोसियों के साथ ट्रेड वॉर शुरु हो सकता है.
नो थर्ड जेंडर
शपथ ग्रहण के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने थर्ड जेंडर यानी ट्रांसजेंडर की मान्यता रद्द कर दी है। उनका कहना था कि अब अमेरिका में सिर्फ दो जेंडर होंगे, पुरुष और महिला।
छह जनवरी के दोषियों को माफी
ट्रंप ने साल 2021 में 6 जनवरी के दिन कैपिटल हिल पर चढ़ाई करने वाले रिपल्किकन पार्टी के 1500 कर्यकर्ताओं को माफी दे दी है बता दें की 2020 में जब ट्रंप हार गये थे। इस दौरान वाशिंगटन में काफी हिंसा हुई थी और ट्रंप के समर्थक अमेरिकी संसद कैपिटल हिल पर कब्जा करना चाहते थे।
मेक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के दक्षिणी बॉर्डर यानी मेक्सिको के आसपास इमरजेंसी लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप का मानना है कि मेक्सिको के रास्ते ही अवैध प्रवासी अमेरिका में घुसते हैं। चुनाव प्रचार के दौरान भी ट्रंप इस बॉर्डर पर दीवार बनाने की बात कह चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप के फैसले अब केवल अमेरिका ही नहीं, पूरी दुनिया पर गहरी छाप छोड़ने वाले हैं। क्या यह स्वर्ण युग अमेरिका के लिए नई उम्मीदें लेकर आएगा, या विवादों की आग को भड़काएगा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें