इस दिन होगी हरिद्वार से अयोध्या के लिए पहली आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना, देख लें शेड्यूल

ख़बर शेयर करें

प्रदेश के रामभक्तों के लिए हरिद्वार से आस्था स्पेशल ट्रेन 29 जनवरी यानी की आज रवाना होगी। रामलला के दर्शन के बाद अयोध्या धाम से ट्रेन 31 जनवरी की शाम वापस लौटेगी।

Ad
Ad


बता दें ट्रेन में 1500 आरएसएस, विहिप और भाजपा कार्यकर्ताओं को अयोध्या दर्शन के लिए ले जाया जाएगा। इससे पहले ये ट्रेन 25 जनवरी को हरिद्वार से रवाना होनी थी। लेकिन अयोध्या में भक्तों की भीड़ बढ़ने के कारण ट्रेन को रद्द कर दिया गया।

ये होगा आस्था स्पेशल ट्रेन का नया शेड्यूल
आस्था स्पेशल ट्रेन का नया शेड्यूल तय किया गया है। अब ये ट्रेन 29 जनवरी को दोपहर साढ़े तीन बजे अयोध्या के लिए रवाना होगी। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख संजय कुमार ने बताया कि आस्था स्पेशल ट्रेन में देहरादून से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जाएंगे

ये ट्रेन 29 को रवाना होकर 30 जनवरी की सुबह 10 बजे अयोध्या पहुंचेंगी। 30 और 31 जनवरी को अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद 31 की शाम को करीब पांच बजे ट्रेन हरिद्वार के लिए वापस चलेगी। उन्होंने बताया कि सभी सीटों को लेकर बुकिंग हो चुकी है