भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू करते ही इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका, बना डाले 400 रन

Ad
ख़बर शेयर करें

women cricket team pratika-rawal-century

हाल ही में भारतीय महीला क्रिकेट टीम में प्रतीका रावल (Pratika Rawal ) ने डेब्यू किया था। भारतीय क्रिकेट टीम में कदम रखते ही वो छा गई। वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने आगे भी अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखी। उन्होंने लगातार दो फिफ्टी आयरलैंड के खिलाफ जड़े। जिसके बाद अब उन्होंने शतक भी जड़ दिया। उनके करियर का ये पहला शतक है। उन्होंने महज छह पारियों में अपना पहला शतक जड़ा। बता दें कि 22 दिसंबर 2024 को वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

Pratika Rawal ने छह मैचों में 400 रन बनाए

अब तक प्रतीका रावल ने भारतीय टीम के लिए छह वनडे मुकाबले खेले। इन सभी मैचों में उन्होंने ओपनिंग की। दो बार उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ शतकीय साझेदारी भी की। उन्होंने एक में डबल सेंचुरी तो वहीं दूसरे में 150 रनों की साझेदारी की।

उनके छह मुकाबले में साझेदारी की बात करे तो प्रतीका ने 110, 110, 22, 70, 156 और 233 रनों की साझेदारी स्मृति मंधाना के साथ की है। इस छह मैचों में उन्होंने 60 के ऐवरेज से 444 रन बनाए है। जिसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल है। आयरलैंड से साथ चल रही सीरीज में वो अब तक 310 रन बना चुकी हैं।

अंपायर की बेटी हैं प्रतीका

बता दें कि प्रतीका रावल दिल्ली यूनिवर्सिंटी से ग्रेजुएट हैं। उनके पिता का नाम प्रदीप रावल है। जो कि BCCI से मान्यता प्राप्त लेवल 2 के अंपायर हैं। स्कूल में वो बास्केटबॉल खेला करती थी। जिसके बाद कॉलेज में उन्हें क्रिकेट में अपनी काबिलियत का पता चला। 10 साल की उम्र से वो क्रिकेट खेलती आई है। हालांकि कॉलेज में उन्हें इस बात का एहसास हुआ की क्रिकेट में वो अपना करियर बनाना चाहती है। जिसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत की।

घरेलू क्रिकेट में भी शानदार रहा प्रतीका का प्रदर्शन

घरेलू क्रिकेट में भी प्रतीका का दमदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने 49.50 की औसत से 247 रन बनाए। इसके साथ ही दिल्ली के लिए उन्होंने साल 2021 में एक यादपार पारी खेली थी। जिसमें असम के खिलाफ उन्होंने 155 गेंदों में 161 रनों की पारी खेली थी। इसी पारी ने सभी का ध्यान खींचा था। प्रतीका रावल ने साल 2022-23 सीजन में 14 मैचों में पांच अर्धशतक मिलाकर 552 रन बनाए थे। अगले साल उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक मिलाकर 411 रन सात पारियों में बनाए