ये तस्वीर रुला देगी! ICU में भर्ती बच्चे को बाहर किया, गोद में लिए रोती रही मां; बोली- साहब मर जाएगा बेटा

Ad
ख़बर शेयर करें

रीवा स्थित शासकीय गांधी स्मृति चिकित्सालय में एक गंभीर लापरवाही सामने आई है. सुरक्षा गार्डों ने बीमार बच्चे और उसकी मां को रात में अस्पताल से बाहर निकाल दिया, जिससे उन्हें गेट पर बैठना पड़ा. मामला बढ़ने पर बच्चे को दोबारा भर्ती किया गया. अस्पताल प्रबंधन अब जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दे रहा है.

रीवा की ये तस्वीर रुला देगी! ICU में भर्ती बच्चे को बाहर किया, गोद में लिए रोती रही मां; बोली- साहब मर जाएगा बेटा
रीवा में बहस के बाद अस्पताल स्टाफ ने इलाज रोका

मध्य प्रदेश में रीवा के शासकीय गांधी स्मृति चिकित्सालय में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है अस्पताल में भर्ती एक बीमार बच्चे और उसकी मां को अस्पताल के सुरक्षा गार्डों द्वारा विवाद करते हुए रात में बाहर निकाल दिया. जिसके बाद मां और बच्चा अस्पताल के गेट पर ही बैठे रहे और जब मामला तूल पकड़ने लगा तो बच्चे को फिर से अस्पताल में भर्ती किया गया. हालांकि मामला सामने आने के बाद अब अस्पताल प्रबंधन जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कह रहा है.

रीवा के शासकीय गांधी स्मृति चिकित्सालय में लापरवाही का एक मामला सामने आया है. महिला ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा गार्डों और डाक्टरों ने मिलकर आईसीयू वार्ड में भर्ती उसके बच्चे और उसे अस्पताल से बाहर कर दिया. बच्चे की मां अस्पताल के गेट पर अपने बीमार बच्चे को लिए बाहर बैठी रही लेकिन किसी को तरस नहीं आया. मामला ने जब तूल पकड़ा तो आनन-फानन में बच्चे को फिर से अस्पताल में भर्ती किया गया.

बीमार बच्चे को हास्पिटल से बाहर निकाला

मामले को लेकर बीमार बच्चे की मां ने बताया कि उसने अपने बच्चे को 21 अक्टूबर को बच्चा वॉर्ड के आईसीयू में भर्ती किया था. गुरुवार की रात वहां की महिला सुरक्षा गार्डों ने गाली-गलौज करते हुए उसे ये कहकर भगा दिया कि वार्ड में तुम्हारे साथ कई लोग हैं. जबकि महिला का कहना है कि वो बच्चे के साथ अकेली थी.

रातभर गेट पर लिए बैठी रही मां

महिला का आरोप है कि गार्डों ने मिलकर उससे पेपर भी छीनने का प्रयास किया, जब दोबारा गई तो डाक्टरों ने पेपर छीन लिया. हालांकि मामला तूल पकड़ने के बाद अब अस्पताल प्रबंधन ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया यह सामने आ रहा है कि कुछ सुरक्षा गार्ड और अटेंडर के बीच कुछ कहासुनी हुई, जिससे यह स्थिति निर्मित हुई. मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.