समय प्रबंधन पर समित टिक्कू के टिप्स पर इंस्प्रेसशन के टीचर्स ने इस तरह से माना लोहा
हल्द्वानी skt. com
समय प्रबन्धन सफलता की गारंटी है। किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए अगर समय प्रबंधन का सही मायने में उपयोग हो तो निश्चित रूप से कामयाबी आपके कदम चूमेगी यह मानना है समय प्रबंधन अर्थात टाइम मैनेजमेंट के मॉडल के तौर पर विख्यात दीक्षांत पब्लिक स्कूल के प्रबंधक समित टिक्कू का ।
उन्होंने आज इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए ’टाइम मैनेजमेंट’ (समय प्रबंधन) विषय पर एक विशेष कार्यशाला मे मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक दीपक बल्यूटिया व डा गीतिका बल्यूटिया द्वारा श्री टिक्कू के स्वागत से हुआ। श्री टिक्कू ने समय प्रबंधन के निम्नलिखित बिन्दुओं को प्रभावी ढंग से छूकर सभी श्रोताओं को प्रभावित किया:
- स्पष्ट लक्ष्य और प्राथमिकताएँ निर्धारित करना
- शेड्यूल और योजनाओं का उपयोग करना
- कार्यों को प्राथमिकता देना और मल्टीटास्किंग से बचना
- कार्यों को प्रबंधनीय भागों में तोड़ना
- बर्नआउट से बचने के लिए नियमित ब्रेक लेना
- एक व्यवस्थित कार्यक्षेत्र बनाए रखना
- समय प्रबंधन रणनीतियों की नियमित रूप से समीक्षा और समायोजन करना
कार्यशाला में भाग लेने वाले शिक्षकों और प्रबंधन से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, जिन्होंने टिक्कू की विशेषज्ञता की सराहना की। उनके शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान की सराहना करते हुए निदेशक डॉ. दीपक बलुटिया ने श्री टिक्कू के उद्बोधन का समर्थन किया तथा इसके दूरगामी व दीर्घकालिक परिणामों की अपेक्षा की।
इस सेमिनार की सफतला हेतु प्रधानचार्य अनुराग माथुर द्वारा समित टिक्कू का आभार प्रकट किया गया एवं विद्यालय के शीर्ष स्तंभ द्वारा भी उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें