ग्रे मार्केट में ये IPO मचा रहा धमाल, 70% प्रीमियम पर हो सकती है लिस्टिंग, आज से खुली बुकिंग
सोमवार यानी छह जनवरी को दो आईपीओ बुकिंग के लिए खुल गए है। जिसमें मेन बोर्ड से स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग (Standard Glass Lining) और एसएमई बोर्ड से इंडोबेल इंसुलेशन (Indobell Insulation Limited) शामिल है। ऐसे में ग्रे मार्केट ने जिस आईपीओ ने धूम मचाई हुई है वो है, स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग। निवेशकों के द्वारा इस आईपीओ को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है।
ग्रे मार्केट में Standard Glass Lining IPO मचा रहा धूम
बता दें कि Standard Glass Lining IPO का इश्यू साइज 410.05 करोड़ है। कंपनी ने 210 करोड़ के 1.5 करोड़ फ्रेश शेयर रिलीज किए हैं। तो वहीं 1.43 करोड़ शेयर जिसकी कीमत 200.05 करोड़ है उन्हें ओएफएस के जरिए जारी किए हैं। आज ये आईपीओ बुकिंग के लिए खोला गया है। आठ जनवरी तक इस आईपीओ में एप्लाई कर सकते है। तो वहीं 13 जनवरी तक इसके लिस्ट होने की उम्मीद है।
प्राइस बैंड कितना?
इस आईपीओ की फेस वैल्यू 10 रूपए प्रति शेयर है। तो वहीं प्राइस बैंड इस आईपीओ का 133-140 रुपए प्रति शेयर है। एक लॉट में 107 शेयर्स हैं जिसके लिए आपको 14,980 रूपए इनवेस्ट करने होंगे। बताते चले कि एक रिटे निवेशक कम से कम 13 लॉट बुक कर सकता है।
क्या करती है कंपनी?
साल 2012 के सितंबर महीने में इस कंपनी की स्थापना हुई। कंपनी फार्मास्युटिकल औऱ कैमिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती है। साथ ही ये इन सेक्टर्स के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग, असेंबली, मैन्युफैक्चरिंग, इंस्टॉलेशन आदि सॉल्यूशंस भी मुहैया कराती है।
ग्रे मार्केट में स्थिति?
बता दें कि ग्रे मार्केट में ये आईपीओ धूम मचा रहा है। सोमवार की सुबह इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 97 था। जिसका मतलब है कि इस आईपीओ की 70% प्रीमियम के साथ 237 रुपए पर लिस्ट होने की उम्मीद है। ऐसा हुआ तो पहले ही दिन निवेशकों को जबरदस्त फायदा होगा।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दिए गए सुझाव केवल जानकारी के लिए है। निवेशक किसी भी निवेश से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह अवश्य लें। शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदलती रहती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें