इस हाईवे तीसरे दिन भी बंद, लाता स्लाइड जोन में लगातार गिर रहा मलबा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



चमोली में लाता स्लाइड जोन में लगातार मलबा गिरने से ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे तीसरे दिन भी बंद है. इससे भारत-चीन सीमा पर आवाजाही पूरी तरह से ठप है.


बता दें मलारी पर शुक्रवार सुबह लाता के पास मलबा आ गया था. जिससे यातायात पूरी तरह से बंद हो गया था. हाईवे पर मलबा आने से एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क पूरी तरह से कट गया है. शुक्रवार पूरे दिन हाईवे खोलने का प्रयास किया गया. लेकिन लगातार पहाड़ी गिरने से हाईवे खोलने में परेशानी हो रही थी. शनिवार को भी भूस्खलन होने से हाईवे नहीं खुल सका.

हाईवे खोलने में जुटी बीआरओ की टीम

वहीं रविवार को खबर लिखे जाने तक हाईवे नहीं खुल सका है. जिसके कारण सीमा क्षेत्र में तैनात सेना और आईटीबीपी के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप है. पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने के कारण बीआरओ की टीम को हाईवे खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.